मानव तस्करी कर उत्तरप्रदेश में बेची गयी मुंगेर की दो बेटी पीडि़त परिजनों ने बरामदगी के लिए एसपी से लगायी गुहार पुलिस अधीक्षक ने मानव तस्करी का बताया मामला फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन प्रतिनिधि : मुंगेर मानव तस्करी कर ले जायी गयी दो बच्चियों को पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पायी है. शनिवार को हेमजापुर चांय टोला गांव के आधे दर्जन लोग पीडि़त परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और बच्चियों की बरामदगी को लेकर गुहार लगायी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने परिजनों को आश्वासन दिया कि अविलंब बच्चियों को मुक्त कराया जायेगा. पीडि़त परिवार आनंदी महतो, दिनेश राम, रेणु देवी, ग्रामीण महेंद्र प्रसाद, विजय यादव, हरिवाल कुमार, नवीन महतो एसपी कार्यालय पहुंचे. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप कर बच्चियों की बरामदगी की मांग की. परिजनों ने हेमजापुर ओपी प्रभारी पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया. आनंदी महतो ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी एवं दिनेश राम की 13 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी (काल्पनिक) को 27 दिसंबर की शाम राम सहनी एवं उसकी पुत्री रीना देवी ने बहला फुसला कर अपने घर बुलाया. जिसके बाद दोनों बच्चियों को उनलोगों ने गायब कर दिया. जब दोनों को खोजने उसके घर गयी तो बच्चियां नहीं मिली. जब गांव वालों ने दबाव बनाया तो दोनों यह कबूल किया कि दोनों लड़की को उत्तर प्रदेश के इटावा के मानव तस्करों को बेच दिया. मैं वहां से दोनों बच्चियों को ला नहीं सकती हूं. घटना की सूचना हेमजापुर ओपी पुलिस को दी गयी. लेकिन हेमजापुर प्रभारी शंभु पासवान ने मामला तो दर्ज कर लिया. लेकिन घटना को गंभीरता से नहीं लिया. शनिवार को जब परिजन एसपी के पास पहुंचे तो पुलिस अधीक्षक मामले को गंभीरता से लेते हुए जहां ओपी प्रभारी को फटकार लगायी. वहीं परिजनों को यह भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया जायेगा. अपने बच्चों को छोड़ चुकी है रीना आनंदी महतो एवं दिनेश राम ने बताया कि रीना की शादी सिंघिया गांव में हुई थी. उससे तीन बच्चे भी हैं. लेकिन रीना ने बच्चा एवं पति को छोड़ दिया और उत्तर प्रदेश इटावा के एक मानव तस्कर के संपर्क में चला गया. रीना बहला-फुसला कर बच्चों को उसके हाथों में बेच देती है. हमलोगों ने जब इटावा के उस व्यक्ति से फोन पर संपर्क किया तो उधर से गाली गलौज किया गया और कहा कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि राम सहनी एवं उसकी पुत्री रीना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामला अपहरण व मानव तस्करी का है. बच्चियों की बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम बनायी गयी है. जिसे उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है. जल्द ही बच्चियों की बरामदगी कर ली जायेगी.
BREAKING NEWS
मानव तस्करी कर उत्तरप्रदेश में बेची गयी मुंगेर की दो बेटी
मानव तस्करी कर उत्तरप्रदेश में बेची गयी मुंगेर की दो बेटी पीडि़त परिजनों ने बरामदगी के लिए एसपी से लगायी गुहार पुलिस अधीक्षक ने मानव तस्करी का बताया मामला फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन प्रतिनिधि : मुंगेर मानव तस्करी कर ले जायी गयी दो बच्चियों को पुलिस अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement