मुंगेर : ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की वारदात भी बढ़ गयी है. एक के बाद एक दुकानों एवं घरों के ताले टूट रहे है. लाखों की चोरी हो रही है. लेकिन चोरों तक पहुंचने में पुलिस अबतक पूरी तरह फ्लॉप है. जिससे आक्रोशित व्यवसायियों ने मुंगेर पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि 72 घंटे में या तो घटना में शामिल चोरों को पकड़े या व्यवसायियों के आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे.
Advertisement
चोरों तक नहीं पहुंच पा रही मुंगेर पुलिस, व्यवसायी में रोष
मुंगेर : ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की वारदात भी बढ़ गयी है. एक के बाद एक दुकानों एवं घरों के ताले टूट रहे है. लाखों की चोरी हो रही है. लेकिन चोरों तक पहुंचने में पुलिस अबतक पूरी तरह फ्लॉप है. जिससे आक्रोशित व्यवसायियों ने मुंगेर पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि 72 […]
चोरों के आतंक से न सिर्फ आम जनता परेशान है बल्कि शहर के व्यवसायी भी परेशान हैं. एक के बाद एक चोरी की वारदात हो रही है. घरों का ताला तोड़ कर चोरी करना, शहर के दुकानों के शटर काट कर चोरी करना आम बात हो गयी है. पिछले 15 दिनों में दर्जन भर घर व दुकान में चोरी की घटना को चारों ने अंजाम दिया गया.
चोरी की घटना बढ़ी
22 दिसंबर को चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के दलहट्टा निवासी सुरेश मंडल घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें लगभग 5 लाख रुपये के समानों की चोरी कर ली. 26 दिसंबर को अलग-अलग दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार गुलजार पोखर स्थित एक रेडिमेड दुकान के शटर का ताला काट कर लाखों की चोरी कर ली गयी.
संचालक संजय कुमार ने अज्ञात चारों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी. उसी दिन कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार में राइट टेलीकॉम का शटर काट कर लैपटॉप, 10 मोबाइल सहित लगभग एक लाख रुपये के समान की चोरी कर ली. 29 दिसंबर की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघर दारू गोदाम के समीप आदित्या इंटर प्राइजेज के गोदाम के दरवाजा का कुंडी उखाड़ कर एक लाख रुपये के ऊनी समान की चोरी कर ली.
कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि चोर गिरोह की पहचान की जा रही है. थानाध्यक्षों को हिदायत दी गयी है कि अविलंब चोरी की घटना पर रोक लगे. इसके लिए रात्रि गश्ती को व्यवस्थित करने के आदेश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement