मुंगेर : मुफस्सिल थाना की रात्रि गश्ती दल ने बुधवार की रात बांक पेट्रोल पंप के समीप जाली नोट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से रुपये के गड्डी की तरह के तीन कागज की गड्डी बरामद किया गया और एक एंबेसडर कार को भी जब्त किया. प्राप्त समाचार के अनुसार मुफस्सिल थाना के एएसआइ जीपी सिंह रात्रि गश्ती पर थे. गुप्त सूचना मिली की बांक पेट्रोल पंप के समीप जाली नोट की एक बड़ी डील होने वाली है.
पुलिस पेट्रोल पंप जब पहुंची तो एक एंबेसडर कार पर सवार लोगों पर शक हुआ. पुलिस ने एंबेसडर कार को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में रुपये की गड्डी की तरह कागज की तीन गड्डी बरामद किया. पुलिस ने बताया कि वे लोग जाली नोट का कारोबार के साथ ही जाली नोट के नाम पर लोगों को ठगने का कारोबार करते हैं.
गिरफ्तार ठग में बेनीगीर निवासी शंकर सिंह, सुबोध कुमार एवं बांक के रघुनंदन प्रसाद शामिल है. पुलिस ने डब्लूबी02बी/2808 नंबर की एंबेसडर कार को जब्त किया. एएसआइ जीपी सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. तीनों गिरफ्तार ठगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि ये लोग जाली नोट का भी कारोबार करते है.