मुंगेर : मुंगेर शहर में निरंतर हो रही चोरी व राहजनी की घटना पर मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने गहरी चिंता व्यक्त की है और पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि 72 घंटे के अंदर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाय और चोरी गये समानों की बरामदगी को अन्यथा बाजार बंद कर चक्का जाम किया जायेगा. यह निर्णय बुधवार की शाम चैंबर ऑफ कॉमर्स की आपात बैठक में ली गयी.
बैठक की अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष राजेश जैन ने की. जबकि संचालन चैंबर आपात उपसमिति के चेयरमैन कृष्ण कुमार अग्रवाल कर रहे थे. बैठक में व्यवसायियों ने आपराधिक मामलों में पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैया पर रोष व्यक्त किया और इस बात पर चिंता व्यक्त की कि हाल के दिनों में मुंगेर शहर में आपराधिक तत्व पुन: सर उठाने लगा है.
एक के बाद एक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के ताले टूट रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धड़ी बैठी है. शहर में पुलिस पैट्रोलिंग नहीं होने पर भी चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 72 घंटे के अंदर यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो मुंगेर के व्यवसायी सड़क पर उतरेंगे तथा बाजार बंद कर चक्का जाम किया जायेगा. इस मौके पर चैंबर के पूर्व सचिव संतोष अग्रवाल, दिनेश कुमार सिंह, उमेश राजगढ़िया, विनय कुमार, दयाशंकर गुप्ता, निर्मल जैन, मो. जसीमउद्दीन, भवेश कुमार जैन, राजकुमार सोनी, प्रभात कुमार सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.