मुंगेर : किसानों को धान की कीमत पर बोनस देने की मांग को लेकर सोमवार को जिला भाजपा द्वारा शहीद स्मारक के समक्ष धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय कर रहे थे. धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार की अधिकांश आबादी खेती पर आत्मनिर्भर है. इस राज्य को किसानों का राज्य कहा जाता है. साथ ही धान उत्पादन में बिहार अव्वल है. लेकिन वर्तमान राज्य सरकार किसानों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसके कारण आर्थिक क्षेत्रों में किसानों की भूमिका पर प्रश्न लग गया है.
केंद्र सरकार धान खरीद पर 1410 रुपया प्रति क्विटंल राशि निर्धारित कर दे रही है. प्रति वर्ष बिहार सरकार धान की खरीदगी पर निर्धारित बोनस दिया करती थी. लेकिन इस साल अतिरिक्त बोनस की घोषणा अब तक नहीं किया गया है. जिसके कारण किसानों को धान का समुचित मूल्य नहीं मिल पार रहा है. किसान औने-पौने दाम पर धान बेच रहे है.
जिससे उनकी आर्थिक स्थिति गिरती जा रही है. भाजपाईयों ने राज्य पाल से अविलंब किसानों को धान का बोनस दिलाने की मांग की है. भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था गिर गयी है. अपराधी का राज आ गया है. जिसके संरक्षक बने हुए है नीतीश व लालू. मौके पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, लाल मोहन महाराज, बेबी चंकी, डॉ रामानंद प्रसाद, डिक्की सिंह, प्राणरंजन विकास, विनोद मंडल, मणि शंकर भोलू सहित अन्य मौजूद थे.