25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टमटम चालक के घर लगी आग

टमटम चालक के घर लगी आग धरहरा. नक्सल प्रभावित बंगलवा बाजार में टमटम चालक जितेंद्र साव के घर अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस हादसे में एक मवेशी बुरी तरह झुलस गया. प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार की रात जितेंद्र साह के घर के पीछे की ओर से आग […]

टमटम चालक के घर लगी आग धरहरा. नक्सल प्रभावित बंगलवा बाजार में टमटम चालक जितेंद्र साव के घर अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस हादसे में एक मवेशी बुरी तरह झुलस गया. प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार की रात जितेंद्र साह के घर के पीछे की ओर से आग लग गयी. घर में रखे अनाज, कपड़े सहित एक लाख रुपये के संपत्ति जलने का अनुमान है. इस अगलगी में एक मवेशी झुलस गया. पीडि़त जितेंद्र साव ने अंचलाधिकारी शिवपूजन प्रसाद सिंह एवं लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र को भी इसकी जानकारी दी और राहत उपलब्ध कराने की मांग की. 4 जनवरी को बंटेगी पोशाक राशि धरहरा. बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को हाइटेक बनाने के लिए 4 जनवरी को पोशाक राशि का वितरण किया जाायेगा. इसकी जानकारी बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका अनुपम कुमारी, करुणा कुमारी, सरिता कुमारी ने संयुक्त रुप से दी. उन्होंने बताया कि 4 से 11 जनवरी तक केंद्र पर राशि का वितरण किया जायेगा. इस लिए अभिभावकों से अपील है कि वे समय पर बच्चों को केंद्र भेजे ताकि राशि बच्चों को दिया जा सके. उन्होंने कहा कि राशि का उपयोग पोशाक खरीदने पर ही किया जाना है. कार्यकर्ताओं की बैठक 30 दिसंबर को तारापुर. धानुक उत्थान महासंघ के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आगामी 30 दिसंबर को बिहारशरीफ में आयोजित की जायेगी. जिसमें बड़ी संख्या में मुंगेर से धानुक समाज के लोग भाग लेने के लिए बिहारशरीफ जायेंगे. यह जानकारी महासंघ के राज्य कमिटी के सदस्य विजय कुमार मंडल ने दी. बैठक में मुख्य रुप से धानुक जाति को आदिवासी जाति में शामिल किये जाने को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की राणनीति बनायी जायेगी. क्योंकि धानुक जाति को पहले से ही 17 राज्यों में अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जा चुका है. बढ़ी कनकनी, लोग परेशान तारापुर. ठंड में कनकनी बढ़ने से आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. शाम में ही लोग घरों में दुबकने को विवश हैं ग्रामीण बैठकों व चौपालों पर लोग अलाव जला कर ठंड से निजात पाने का प्रयास कर रहे. ठंड के कारण पशुपालकों की भी परेशानी काफी बढ़ गयी है. इधर मांसाहारी पदार्थों की बिक्री में भी तेजी आयी है. सबसे अधिक अंडे की बिक्री हो रही है. अंडे की दुकान पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. हालांकि शनिवार को धुप भी खिली. लेकिन हवा के कारण कनकनी काफी रही. डीजल अनुदान राशि बांटने का निर्देश तारापुर. प्रखंड के सभी पंचायतों के किसानों को रब्बी फसल के पटवन के लिए डीजल अनुदान की राशि बांटने का निर्देश बीएओ को दिया गया है. बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि रब्बी फसल के पहले पटवन की सिंचाई के लिए अनुदान खाता के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. शोक सभा आयोजित तारापुर. जगदीश सिंह बालिका उच्च विद्यालय तारापुर के कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा मीणु कुमारी के निधन पर शनिवार को विद्यालय में शोक सभा आयोजित की गयी. उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर प्रधानाध्यापक जवाहर प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. मातृ भारती के गठन को लेकर बैठक तारापुर. सरस्वती शिशु मंदिर धौनी तारापुर परिसर में मातृ भारती के गठन को लेकर शनिवार को मातृ शक्ति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता वरिष्ठ आचार्या कंचन झा ने की. रानी देवी मातृ भारती की अध्यक्ष, हीरा देवी उपाध्यक्ष, चंदा देवी मंत्री, सुनीता देवी उप मंत्री चुनी गयी. मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुमार प्रणय ने कहा कि बच्चों का पहला पाठशाला उसका घर होता है और माता-पिता गुरु पहला गुरु होता है. मौके पर प्रधानाचार्य शिव कुमार सिंह, आचार्या आरती कुमारी, ज्योति कुमारी सहित अन्य मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें