विशेष कैंप लगा कर मुख्यमंत्री मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि का होगा वितरण मुंगेर. मुख्यमंत्री मेधावृत्ति प्रोत्साहन योजना के तहत जिला कल्याण कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित 28 दिसंबर से लगाया जायेगा. जिसमें चयनित मैट्रिक, इंटर स्नातक के छात्र-छात्राओं को आरटीजीएस / एनइएफटी के माध्यम से राशि दी जायेगी. इसकी जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी कुमार प्रेमनाथ ने दी. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2015 एवं पूर्ववर्ती वर्षों के सभी लंबित मामले जिसका विभाग से प्राप्त सूची में नाम दर्ज व स्वीकृत है. लेकिन किसी कारणवश मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि जिन छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पाया है. वैसे छात्र-छात्रा के लिए त्रुटि निराकरण के लिए शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व से प्राप्त सभी वैसे लंबित मामले की सूची तैयार कर इसकी समीक्षा कर इसका सत्यापन एवं त्रुटि निराकरण की तिथि 28 दिसंबर तय की गयी है. जबकि 29 दिसंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. 31 दिसंबर को राशि का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वैसे छात्र-छात्रा जो इस राशि के हकदार है तथा विभाग द्वारा चयनित सूची में स्वीकृति के पश्चात अभी तक राशि से वंचित है. वैसे छात्र निर्धारित तिथि को मैट्रिक व इंटर परीक्षा का प्रवेश पत्र, अंक पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, इंटर/स्नातक का नामांकन रसीद, परिचय पत्र बैंक खाता की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति एंव मूल कागजात के साथ जिला कल्याण कार्यालय आये. ताकि जांच के बाद योजना के तहत 31 दिसंबर को राशि बैंक खाते में हस्तांतरण किया जा सके.
विशेष कैंप लगा कर मुख्यमंत्री मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि का होगा वितरण
विशेष कैंप लगा कर मुख्यमंत्री मेधावृत्ति प्रोत्साहन राशि का होगा वितरण मुंगेर. मुख्यमंत्री मेधावृत्ति प्रोत्साहन योजना के तहत जिला कल्याण कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित 28 दिसंबर से लगाया जायेगा. जिसमें चयनित मैट्रिक, इंटर स्नातक के छात्र-छात्राओं को आरटीजीएस / एनइएफटी के माध्यम से राशि दी जायेगी. इसकी जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी कुमार प्रेमनाथ ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement