23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

मुंगेर / तारापुर : मुंगेर एवं तारापुर के विभिन्न विद्यालय में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की 128 वीं जयंती मनायी गयी. कहीं पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी तो कहीं गणित सप्ताह के रुप में उनकी जयंती मनायी गयी. विज्ञान सेवा समिति-भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद अन्वेषिका मुंगेर के तत्वावधान में मध्य विद्यालय रामपुर भिखारी के प्रांगण में गणितज्ञ […]

मुंगेर / तारापुर : मुंगेर एवं तारापुर के विभिन्न विद्यालय में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की 128 वीं जयंती मनायी गयी. कहीं पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी तो कहीं गणित सप्ताह के रुप में उनकी जयंती मनायी गयी. विज्ञान सेवा समिति-भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद अन्वेषिका मुंगेर के तत्वावधान में मध्य विद्यालय रामपुर भिखारी के प्रांगण में गणितज्ञ निवास रामानुजन की जयंती सह पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

उसकी अध्यक्षता संयोजक प्रो. केएन राय ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिन्हा ने किया. उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. भाषण प्रतियोगिता में अनुराग कुमार प्रथम, विशाल कुमार आनंद द्वितीय, विद्या कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिसे संस्था के सचिव सुखदेव प्रसाद ने मैडल देकर सम्मानित किया. विमल कुमार मिश्रा ने कहा कि इंगलैंड की प्रसिद्ध संस्था रॉयल सोसाइटी ने 1918 में रामानुजम को अपना सम्मानित सदस्य बना कर सम्मानित करने का काम किया. मौके पर खगेंद्र मोहन झा, भोला प्रसाद भगत, गीता कुमारी, श्वेता सिंह, चंद्रावती कुमारी मौजूद थी. इधर सरस्वती विद्या मंदिर गायत्री नगर पूरबसराय में गणितज्ञ रामानुजम की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के संरक्षक सूर्यप्रदीप राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई.

इस प्रतियोगिता में उल्टी गिनती, पहाड़ा, गणित प्रदर्श, चित्रकला, रंगोली, कविता, भाषण, निबंधन को शामिल किया गया. तारापुर के पारामाउंट एकेडमी में भी गणितज्ञ रामानुजन की जयंती मनायी गयी. एकेडमी के गणितज्ञ सह प्रशासक उमेश पाठक, प्राचार्य नवरत्न मंडल, उप प्राचार्य अर्नव मुखर्जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया.

एकेडमी में उनकी जयंती गणित सप्ताह के रुप में मनाया गया. 16 दिसंबर से ही कार्यक्रम का शुभारंभ कर इनका दिवस मनाया जा रहा था. मौके पर गणित रिले रेस, गणितीय पहेली, क्वीज, प्रोजेक्ट वाद विवाद, वैदिक गणित प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर शिक्षक सदानंद चौधरी, अनुज सिंह, ललन सिंह, मो. निसार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें