मुंगेर : पर्यावरण एवं वन विभाग के तत्वावधान में बुधवार को पोलो मैदान में मुंगेर वन प्रमंडल द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. वन प्रमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण एवं एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अधिकारी द्वय ने हरी झंडी दिखा कर साइकिल रेस का उद्घाटन किया.
साइकिल रेस के बालिका वर्ग में रिचा सिंह प्रथम एवं नित्या राज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बालक वर्ग में राजेश कुमार ने प्रथम एवं सुमित चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. निबंध प्रतियोगिता में विशाल कुमार प्रथम, अभिनंदन कुमार पोद्दार द्वितीय एवं सांभवी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. अधिकारियों ने साइकिल रेस में विजयी प्रतिभागी को साइकिल एवं निबंध में विजय रहे प्रतिभागी को नगद पुरस्कार, मेडल देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में 15 विद्यालयों में गठित इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडली में राजीव रंजन, प्रमोद रंजन, दिनेश पंडित शामिल थे. अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण आज विश्व के लिए एक बड़ी समस्या बन गयी है. पर्यावरण दूषित होने के कारण आज हम कई तरह की परेशानियों में फंस चुके है.
हमें पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्प लेना होगा. इसके लिए हम हर खुशी-गम के मौके पर वृक्ष लगाये और वृक्ष कटाई को रोके. जब पृथ्वी हरा-भरा रहेगी तभी पर्यावरण की सुरक्षा होगी. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील किया कि वे खुद पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक करे. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी मुंगेर सदन कुमार, वनपाल लखपति पासवान सहित अन्य मौजूद थे.