23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत माइकल्स हाई स्कूल का दो दिवसिय वार्षिकोत्सव संपन्न

संत माइकल्स हाई स्कूल का दो दिवसिय वार्षिकोत्सव संपन्न फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे प्रतिनिधि : जमालपुर —————-संत माइकल्स हाई स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह केंद्रीय संस्थान में संपन्न हुआ. समापन समारोह का उदघाटन सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा, संचालिका ग्लाइडिस माइकल, प्राचार्य चंदन माइकल तथा उपा प्राचार्या रश्मि […]

संत माइकल्स हाई स्कूल का दो दिवसिय वार्षिकोत्सव संपन्न फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे प्रतिनिधि : जमालपुर —————-संत माइकल्स हाई स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक समारोह केंद्रीय संस्थान में संपन्न हुआ. समापन समारोह का उदघाटन सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा, संचालिका ग्लाइडिस माइकल, प्राचार्य चंदन माइकल तथा उपा प्राचार्या रश्मि राज माइकल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. नृत्य के साथ स्वागत गानवर्ग दशम की छात्रा अंजलि राज, नवम की कीर्ति तथा छह की खुशी ने प्रस्तुत किया. ईश्वर के भजन नृत्य के बाद मोंटेसरी एवं एलकेजी के अंकित शर्मा, विशाल एवं आशुतोष ने दर्शकों का मन मोह लिया. थिमेटिक डांस में कक्षा पांच के अभिजीतनवम के उज्वल तथा सात के सन्नी ने यह बताया कि यदि दिल में कुछ करने की लालसा हो तो मेहनत मजदूरी कर भी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. राकेश रंजन चौधरी के निर्देशन में अंगरेजी लघु नाटक ” गिफ्ट ऑफ मजाई ” में नवम की सुभांगी, संचित एवं अमर्त्य राज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सुधा के निर्देशन में फ्यूजन नृत्य में तान्या, प्रेमलता तथा सताक्षी ने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिया. मिले सुर मेरा तुम्हारा नृत्य के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर दर्जनों अभिभावकों के साथ विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें