जमालपुर : केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में सोमवार को वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन हुआ. प्राचार्य नंदलाल पासवान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि रेल पुलिस अधीक्षक उमा शंकर प्रसाद थे.
उन्होंने झंडोत्तोलन कर समारोह का उद्घाटन किया.अतिथियों ने कहा कि छात्र जीवन का अभिन्न हिस्सा है. जिसमें वे अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं, जो उनके जीवन को सफल करते हैं. कार्यक्रम के दौरान कक्षा 6 से 12 के छात्र छात्राओं के बीच एक सौ, दो सौ मीटर रेस तथा रिले रेस का आयोजन हुआ.
इसके अतिरिक्त जलेबी रेस, बॉल कलेक्टिंग रेस तथा बैलून फाइटिंग रेस में भी बच्चे शामिल हुए. जबकि अलग के सौ मीटर रेस में स्वयं शिक्षक व पुरुष अभिभावक एवं म्यूजिकल चेयर में महिला शिक्षिका व अभिभावक शामिल हुए. इससे पूर्व उद्घाटन सत्र के दौरान राम रहीम समूह नृत्य, प्राइमरी क्लास के छात्र छात्राओं के ग्रुप डांस, डांडिया नृत्य एवं पिरामिड व ताइक्वांडो की प्रस्तुति कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बना रहा.
संचालन खेल शिक्षक एके सिंह ने किया. मौके पर डॉ एसके शुक्ला, वी शर्मा, माधुरी, जॉर्ज केए, पीएन सिंह, आइसी पांडेय तथा एके गुप्ता सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे.
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्र-छात्राएं हुए सम्मानितफोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : सम्मानित छात्र-छात्राओं के साथ अतिथिजमालपुर : केंद्रीय विद्यालय के वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह के अवसर पर सोेमवार को विद्यालय के उन छात्र छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया,
जिन्होंने खेलकूद गतिविधियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया था. प्रधानाध्यापक द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया.उन्होंने बताया कि टेबुल टेनिस में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए कक्षा ग्यारह की मोनिका, पूजा , सुप्रिया तथा मिथेन को यह सम्मान मिला.
ताइक्वांडो में कक्षा छह की भार्गवी ने जयपुर में तो कक्षा 6 के सत्यप्रकाश अंबेदकर, कक्षा 9 के प्रशांत, साकेत, अनिकेत गौतम, प्रभाकर प्रियदर्शी एवं अमरजीत कुमार ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यालय को तीसरा स्थान दिला कर रजत पदक दिलाया था.
जबकि सत्य प्रकाश तथा भार्गवी को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था. इसी प्रकार हैंडबॉल के अंडर 19 में पटना में आयोजित रीजनल प्रतियोगिता में विद्यालय को तीसरा स्थान दिलाने पर कक्षा 9 के अंकेश, मनजीत तथा शिवम को सम्मानित किया गया.
जिन्हें राष्ट्रीय टीम में चुना गया. अंडर 14 हैंडबॉल में स्पोर्टस मीट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले बालक वर्ग के अभयानंद, याकूप हांसदा, अशोक हांसदा, हिमांशु, रिषभ, मनोरंजन, आदित्य तिवारी तथा अजय मरांडी को एवं बालिका वर्ग की आंचल, प्रिया, लक्ष्मी, सोनम, संध्या, आंचल गुप्ता को भी सम्मानित किया गया.
इसी प्रकार 17-19 दिसंबर को मुंगेर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में शामिल श्वेता, मोनिका, सुप्रिया तथा पूजा को तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया.