30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेब! नर्मिाण कार्य किये बगैर ही राशि का हो गया भुगतान

साहेब! निर्माण कार्य किये बगैर ही राशि का हो गया भुगतान प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरवार में 26 फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहारफोटो संख्या : 5 एवं नाम के साथ गया है. फोटो कैप्सन : लोगों की फरियाद सुनते प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा प्रतिनिधि, मुंगेर संयुक्त भवन में शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त का जनता […]

साहेब! निर्माण कार्य किये बगैर ही राशि का हो गया भुगतान प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरवार में 26 फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहारफोटो संख्या : 5 एवं नाम के साथ गया है. फोटो कैप्सन : लोगों की फरियाद सुनते प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा प्रतिनिधि, मुंगेर संयुक्त भवन में शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त का जनता दरवार का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने की. जहसं कुल 26 फरियादियों ने विभिन्न मामलों को लेकर न्याय की गुहार लगायी. आयुक्त ने मामलों से संबंधित पदाधिकारी को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, संयुक्त आयुक्त विभागीय जांच जयंत कुमार, उपनिदेशक सूचना जन संपर्क केके उपाध्याय, उपनिदेशक स्वास्थ्य महेश प्रसाद, उपनिदेशक शिक्षा उषा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी. केस स्टडी- 1नहीं मिल रहा वृद्धा पेंशनफोटो : नूनूवती देवीमुंगेर : खडि़या पंचायत के पिपरा निवासी नूनूवती देवी ने आयुक्त से फरियाद लगाया कि वह 65 साल की हो चुकी है, किंतु उन्हें अब तक वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है. उन्हें न तो एक धूर जमीन है और न ही बीपीएल सूची में ही नाम दर्ज किया गया. जबकि वह निहायत गरीब है. ————————–केस स्टडी- 2नहीं मिली है प्रोत्साहन राशिफोटो : कुमारी अंजलीमुंगेर : किला क्षेत्र स्थित कष्टहरणी घाट निवासी सुखदेव पासवान की पुत्री कुमारी अंजली ने आयुक्त से फरियाद लगाया कि उन्हें अबतक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि वह इस साल आरडी एंड डीजे कॉलेज से इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है. इस संबंध में वह कई बार कॉलेज व कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा कर थक चुकी है.—————————केस स्टडी- 3निर्माण कार्य किये बगैर ही राशि का हो गया भुगतानफोटो : कैलास कुमारमुंगेर : शहर के बेकापुर निवासी कैलास कुमार ने आयुक्त से गुहार लगाया कि वार्ड संख्या 27 में बिना पीसीसी सड़क का निर्माण किये ही नगर निगम मुंगेर द्वारा राशि का भुगतान कर दिया गया. उक्त सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2007-08 में ही होना था. इस संबंध में नगर आयुक्त द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.————————केस स्टडी- 4नहीं करने दिया जा रहा जमीन की घेराबंदीफोटो : प्रभा शर्मामुंगेर : शहर के लाल दरवाजा निवासी प्रभा देवी ने आयुक्त से फरियाद लगाया कि पड़ोसियों द्वारा उन्हें अपने जमीन का घेराबंदी नहीं करने दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब भी वह घेराबंदी करने का कार्य आरंभ करती है, तब-तब पड़ोसियों द्वारा मारपीट कर कार्य को बाधित कर दिया जाता है. जबकि अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी अमीन से जमीन का मापी भी करवा दिया गया है.————————–केस स्टडी- 5जमीन हड़पने का किया जा रहा साजिशफोटो : राजकुमार यादवमुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी राजकुमार यादव ने आयुक्त से गुहार लगाया कि हजरतगंज बाड़ा निवासी कुछ दबंगों द्वारा उनके केवाला जमीनी को हड़पने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं उनके घर पर आकर दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें