मुंगेर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार मध्य विद्यालय चंदनुपुरा में विधिक जागरूकता सह साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पैनल ऑफ लायर्स संजय कुमार शरण एवं पारा विधिक स्वयं सेवक संजय कुमार मिश्रा ने बेटी बचाओ विषय पर विशेष जानकारी दी. इसके लिए कानून में बने प्रावधानों से भी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को अवगत कराया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य गोरेलाल यादव, उच्च विद्यालय पाटम के प्राचार्य राजेश कुमार मौजूद थे.