मुंगेर : वार्ड नंबर 15 के पूरबसराय रिफ्यूजी कॉलोनी (स्टेशन के पीछे) वाले मार्ग में दो-तीन ऐसे स्थान हैं जहां पुलिया होना अनिवार्य है. पुलिया नहीं होने के कारण आपस में नहीं जुड़ सकी है.
वहीं मोटर साइकिल तो क्या साइकिल तक पार करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी तो रात्रि में होती है कि लोग अंधेरे में समतल सड़क को देखते हुए सीधे चलते जाते हैं और अचानक बने गड्ढे में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.
इस संदर्भ में वार्ड पार्षद द्वारा नगर निगम को इस्टीमेट बना कर भी दिया गया. लेकिन निगम प्रशासन की टाल मटोल की नीति के कारण आजतक इस मार्ग में पुल-पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया. जिसके कारण वार्डों में जर्जर पुलिया लोगों के लिए जानलेबा साबित हो रहा है. वार्ड नंबर 28 घोषीटोला भूसा गली में ओवर लोड बालू-गिट्टी लदा ट्रैक्टर के परिचालन से पुलिया ध्वस्त हो गया है. इस मार्ग में दर्जनों ऑटो व रिक्शा स्कूली बच्चों को लेकर गुजरते हैं.
हाल यह होता है कि बच्चे उस जगह उतार दिये जाते हैं और किसी प्रकार ऑटो व रिक्शा को पार किया जाता है. स्थिति यह है कि रिक्शा तो क्या ऑटो भी पार करना खतरों से खाली नहीं है. जिसके कारण इस पथ से किसी तरह ऑटो व रिक्शा पार कर रहे हैं. कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है. जबकि यहां आधे दर्जन सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल है.