हुजूर! फर्जी लाल कार्ड दिखा कर दूसरे ने लिया इंदिरा आवास फोटो संख्या : 8 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते अधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर समाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरवार का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने की. विभिन्न मामलों से संबंधित दर्जनों फरियादियों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी. जिलाधिकारी ने मामलों से संबंधित पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिये. मौके पर जिला जन शिकायत कोषांग पदाधिकारी बीबी तिवारी, सदर अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव, जमालपुर अंचलाधिकारी महमूद आलम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.केस स्टडी- 1फर्जी लाभुक को मिल गया लाभफोटो : मो अयूबमुंगेर : बांक पंचायत के समसपुर निवासी मो. अयूब ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उनके नाम का फर्जी लाल कार्ड बना कर गलत तरीके से उनके हिस्से का इंदिरा आवास का लाभ ले लिया. उनके लाल कार्ड का नंबर 3019591 तथा बीपीएल क्रमांक 116 है. उन्होंने इस फर्जीवारे में कर्मचारी, पंचायत सचिव व प्रखंड विकास पदाधिकारी पर मिली भगत होने का गंभीर आरोप लगाया है.केस स्टडी- 2नहीं मिल रहा शौचालय का अनुदानफोटो : तुलसीधर चौधरीमुंगेर : नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के चड़ौन गांव निवासी तुलसीधर चौधरी ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने घर में शौचालय का निर्माण करवा लिया है. आवेदन दिये जाने के बावजूद उन्हें इसके अनुदान की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.———————–केस स्टडी- 3बीत गये साल, नहीं मिला है धान का पैसाफोटो : चक्रधर पंडितमुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के बैजलपुर निवासी किसान चक्रधर पंडित ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि पिछले साल स्थानीय पैक्स द्वारा उनसे धान की खरीद की गयी थी. जिसके राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. राशि की मांग करने पर उन्हें कहा जाता है कि तुम्हारे राशि का भुगतान हो चुका है.———————–केस स्टडी- 4कर्मचारी नहीं काट रहा रसीदफोटो : विनोद रायमुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के बनहरा निवासी विनोद राय ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा उनके जमीन का रसीद नहीं काटा जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1978 तक का रसीद कटे होने के बावजूद भी उन्हें बार- बार वापस लौटा दिया जा रहा है. इसकी शिकायत अंचलाधिकारी से भी की गयी. किंतु राजस्व कर्मचारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.————————केस स्टडी- 5 एक ही परिवार को तीन इंदिरा आवासफोटो : नागेश्वर प्रसाद सिंहमुंगेर : धरहरा पंचायत के माताडीह पहाड़पुर गांव में वर्ष 2010- 11 में अवैध तरीके से एक ही परिवार के तीन व्यक्ति को इंदिरा आवास का लाभ दे दिया गया. जिसमें मीरा देवी, पुष्पा देवी व अंजली देवी के नाम से इंदिरा आवास आवंटित किया गया. सभी का जमीन एक ही व्यक्ति के नाम से है. बावजूद अब तक फर्जी लाभुकों पर कार्रवाई नहीं की गयी है.
हुजूर! फर्जी लाल कार्ड दिखा कर दूसरे ने लिया इंदिरा आवास
हुजूर! फर्जी लाल कार्ड दिखा कर दूसरे ने लिया इंदिरा आवास फोटो संख्या : 8 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते अधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर समाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरवार का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने की. विभिन्न मामलों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement