मोइनुल हक कप के लिए मुंगेर जिला टीम का चयन फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : चयनित खिलाड़ी प्रतिनिधि , मुंगेर मोतिहारी में खेले जा रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला टीम का चयन बुधवार को पोलो मैदान में 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया. ये खिलाड़ी आगामी 19 दिसंबर को अपना पहला मैच मोतिहारी में खेलेगा. विदित हो कि 80 खिलाड़ियों को जिला टीम ट्रायल के लिए चयन किया गया. जिसमें 70 खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिसे तीन दिनों तक प्रशिक्षण देने के उपरांत पुन: 35 खिलाडि़यों का चयन किया गया. जिसमें से बुधवार को जिला टीम के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. टीम का चयन मनोज कुमार अरुण, रजी अहमद, सतीश चंद्र चौधरी, रजा हसन, भवेश कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ. जिनका चयन हुआ उसमें चंदन कुमार, विजय मरांडी, विनोद पासवान, सुमंत कुमार, राहुल कुमार, मो. आफताब, मो. सरफराज, मो मासूम, सामंत कुमार, सुधीर कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, विक्रम कुमार, मो. एजाज, मो. महताब, मो. सरफराज, मो दिलशेर व विक्रम हेब्रम शामिल है. टीम कोच रजी अहमद एवं टीम मैनेजर के रूप में सतीश चंद्र चौधरी का चयन किया गया. भवेश कुमार ने बताया कि 35 खिलाड़ियों को लगातार पोलो मैदान में प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया.
मोइनुल हक कप के लिए मुंगेर जिला टीम का चयन
मोइनुल हक कप के लिए मुंगेर जिला टीम का चयन फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : चयनित खिलाड़ी प्रतिनिधि , मुंगेर मोतिहारी में खेले जा रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला टीम का चयन बुधवार को पोलो मैदान में 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया. ये खिलाड़ी आगामी 19 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement