30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुक्रवार से दल्लिी के जंतर मंतर पर धरना देंगे अप्रेंटिश कर्मी

शुक्रवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे अप्रेंटिश कर्मी फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बैठक करते अप्रेंटिश कर्मी प्रतिनिधि : जमालपुरइस्ट कॉलोनी बंगाली दुर्गास्थान परिसर में मंगलवार को आइसीएफ अप्रेंटिश वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बैठक की गई. अध्यक्षता भास्कर कुमार ने की. बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार की गलत […]

शुक्रवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे अप्रेंटिश कर्मी फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बैठक करते अप्रेंटिश कर्मी प्रतिनिधि : जमालपुरइस्ट कॉलोनी बंगाली दुर्गास्थान परिसर में मंगलवार को आइसीएफ अप्रेंटिश वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बैठक की गई. अध्यक्षता भास्कर कुमार ने की. बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण अब आरपार की लड़ाई छेड़ी जायेगी.सचिव शैलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार रेलवे एक्ट अप्रेंटिश के प्रशिक्षितों के हक को समाप्त करना चाहती है. साथ ही रेलवे को प्राइवेट व विदेशी कंपनियों के हवाले करना चाहती है. जबकि पूरे देश में लगभग 55 हजार एक्ट अप्रेंटिश के प्रशिक्षित नौकरी की आशा में दर दर भटक रहे हैं. इसको लेकर पटियाला, कपूरथला, बनारस, चेन्नई, कोटा, भोपाल, तिरुपति, में प्रशिक्षित अप्रेंटिश आंदोलन पर जमे हुए हैं. परंतु रेल प्रशासन कुंभकरणी नींद में पड़ा हुआ है. यहां तक कि पिछले 10 दिसंबर को आइसीएफ सवारी डिब्बा कारखाना चेन्नई में महाप्रबंधक के समक्ष वी. हेमंत कुमार ने आत्मदाह कर लिया था. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिश तथा आइसीएफ अप्रेंटिश वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने आगामी 18 दिसंबर से राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया. मौके पर उप सचिव अजय चंद्र, संदीप कुमार, उत्तम कुमार, आदित्य राज, राकेश सिंह, सिंटु कुमार, मुकेश, सुभ्सेंदु, निर्भय कुमार निराला तथा मनीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें