मुंगेर : मंगलवार की सुबह एक बार फिर मुंगेर में धरती डोली. जिससे लोग के दिलों में एक बार फिर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. हालांकि अधिकांश लोगों को इसकी धमक महसूस नहीं हुई. लेकिन जैसे-जैसे लोगों को सूचना मिली वैसे-वैसे चर्चा जोर पकड़ लिया. जबकि इस भूकंप में किसी तरह की क्षति की खबर नहीं मिली है.
मंगलवार की सुबह लगभग 8 : 5 बजे भूकंप आया. जो काफी कम रेक्टर में था और दो-तीन सेकेंड तक रही. भूकंप का झटका लोगों ने दो बार महसूस किया. लोग घरों से बाहर निकल आये. जबकि अधिकांश लोग पता नहीं चलने के कारण घरों में रहे. विदित हो कि सर्द मौसम होने के कारण अधिकांश लोग घर में दुबके थे.
जैसे ही भूकंप की चर्चा और सौर गुल होने लगी वैसे ही वे लोग भी घर से निकल आये. लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. लोगों को कहना है कि कुछ माह पूर्व लगातार आयी भूकंप से काफी क्षति पहुंची थी. कई लोगों की मौत भी हो गयी थी. कई दिनों तक लोगों ने रतजगा कर समय काटा था.
जब मंगलवार की सुबह दो बार भूकंप के झटके आये तो लोग फिर डर गये है. उन्हें भय है कि गरमी के दिनों में तो किसी प्रकार जग कर भी घर के बाहर रह कर भी समय काट ले रहे थे. लेकिन सर्द मौसम में कैसे समय कटेगा.