27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर एसडीएम के समक्ष दो पक्षों ने किया हंगामा

भूमि विवाद को लेकर एसडीएम के समक्ष दो पक्षों ने किया हंगामा फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : भूमि विवाद का निबटारा करने पहुंचे एसडीएम प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र माताडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव में मंगलवार को दो पक्षों ने भूमि विवाद को लेकर एसडीएम के समक्ष जमकर हंगामा किया. एसडीएम […]

भूमि विवाद को लेकर एसडीएम के समक्ष दो पक्षों ने किया हंगामा फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : भूमि विवाद का निबटारा करने पहुंचे एसडीएम प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र माताडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव में मंगलवार को दो पक्षों ने भूमि विवाद को लेकर एसडीएम के समक्ष जमकर हंगामा किया. एसडीएम डॉ कुंदन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 107 एवं 163 के तहत कार्रवाई करने की बात कही. एसडीएम के समक्ष एक पक्ष के राजेंद्र सिंह, नागेश्वर सिंह एवं दूसरे पक्ष के अंजलि आनंद के परिजनों के बीच नोकझोंक होने लगी और मारपीट तक की नौबत आ गयी. एक पक्ष के लोगों का कहना था कि दूसरे पक्ष द्वारा मेरे ही जमीन पर घर बनाया जा रहा है. साथ ही राजेंद्र सिंह ने कहा कि दूसरे पक्ष द्वारा उनके डराने-धमकाने की कोशिश की जाती है. जबकि दूसरे पक्ष के के लोगों का कहना था कि उनके दरवाजे से निकलने वाले रास्ते को बंद कर घर बनाया जा रहा है जो गलत है. वहीं एसडीएम डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि भूमि विवाद में दोनों पक्षों में गलती है. यह एक गंभीर भूमि विवाद है और इसका निदान न्यायालय में ही संभव है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पक्ष कानून को हाथ में लेता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें