22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक हत्याकांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी को ले मिले एसपी से

शिक्षक हत्याकांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी को ले मिले एसपी से प्रतिनिधि , मुंगेर कन्या मध्य विद्यालय शिवकुंड के शिक्षक अरविंद कुमार हत्याकांड को लेकर शिक्षकों का एक शिष्टमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिले. एसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा और अपराधी अजय कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. शिष्टमंडल […]

शिक्षक हत्याकांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी को ले मिले एसपी से प्रतिनिधि , मुंगेर कन्या मध्य विद्यालय शिवकुंड के शिक्षक अरविंद कुमार हत्याकांड को लेकर शिक्षकों का एक शिष्टमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिले. एसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा और अपराधी अजय कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. शिष्टमंडल में वरीय शिक्षक नेता नवल किशोर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ज्योतिष प्रसाद सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला सचिव सतीश प्रसाद सतीश, बिहार पेंशनर समाज के जिला सचिव बीडी राम, विजय कुमार सुमन शामिल थे. शिक्षक नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कहा कि 7 दिसंबर को असामाजिक तत्वों ने शिक्षक अरविंद कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक के संबंधी राहुल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लेकिन अभियुक्त की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जिससे शिक्षक की जघन्य हत्या पर शिक्षक समाज में आक्रोश पनप रहा है. अपराधी खुले आम घूम रहे है. जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है. शिक्षक नेताओं ने एक सप्ताह के अंदर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की. ताकि पीडि़त परिवार एवं पीडि़त विद्यालय का सुचारु रुप से संचालन हो सके. भयमुक्त वातावरण में विद्यालय में पठन पाठन हो सके. अगर ऐसा नहीं होता है तो संघ द्वारा आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें