27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों तक पहुंचेगी सड़क : मंत्री

मुंगेर : ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि विकास के लिए सड़क जरूरी होता है. हर ग्रामीण इलाकों के लोगों को सड़क नसीब हो यह सुनिश्चित करते हुए सरकार ने 250 घरों की आबादी वाले हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का निर्णय लिया है. ताकि विकास में सड़क बाधक न हो. […]

मुंगेर : ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि विकास के लिए सड़क जरूरी होता है. हर ग्रामीण इलाकों के लोगों को सड़क नसीब हो यह सुनिश्चित करते हुए सरकार ने 250 घरों की आबादी वाले हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का निर्णय लिया है. ताकि विकास में सड़क बाधक न हो. इसके लिए विशेष कार्य योजना भी तैयार की जा रही है. वे शुक्रवार को नगर भवन के सभागार में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही.
मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि मुंगेर में 6 माह के अंदर पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. जबकि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष मजबूती से पक्ष रखा जायेगा. इतना ही नहीं मुंगेर के पत्थर उद्योग को चालू कराने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि मुंगेर एवं जमालपुर के बीच बस सेवा प्रारंभ करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है.

जबकि काली पहाड़ी, सीताकुंड सहित अन्य जगहों को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार सबसे बड़ा अड़चन है. मनरेगा, इंदिरा आवास, सड़क निर्माण में राशि की कटौती कर रही है. उन्होंने मुंगेर में पिछले दिनों असामाजिक तत्वों की करतूत के कारण थोड़ा बहुत तनाव हुआ जिसे भाजपा ने विधान सभा में उठाया. मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश रच रही है. इसलिए महागठबंधन के कार्यकर्ता उसे सफल नहीं होने दें. कानून का राज स्थापित करने में सहयोग करें और न्याय के साथ विकास में अपनी सहभागिता निभाएं.

हर प्रखंड में होगा कॉलेज : डॉ मेवालाल . तारापुर के विधायक डॉ मेवालाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार लगातार रणनीति के तहत कार्य कर रही है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उच्च शिक्षा से कोई वंचित नहीं रहे इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है. हर प्रखंड में जहां कॉलेज खोलने की योजना है. वहीं विधानसभा क्षेत्र स्तर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस बिहार में बिजली नहीं रहती है आज वह बिहार 3600 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही है. अब बिहार के गांवों में भी 20 घंटे बिजली रह रही है. उन्होंने कहा कि हम तीनों भाई मिल कर मुंगेर को आदर्श जिला बनायेंगे.
विकास कार्यों की खुद करें निगरानी : विजय . मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि हम अपने काम के द्वारा आपका आदर और सत्कार करेंगे. जिले का चहुंमुखी विकास ही लक्ष्य है. जिम्मेवारी बहुत बड़ी दी है आप लोगों ने, लेकिन आपकी जिम्मेवारी कम नहीं होती है. विकास कार्यों की निगरानी अपने स्तर से करें और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करायें. ताकि आपको बाद में यह नहीं कहना पड़े की काम ठीक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए हमलोग शुरू से ही लड़ रहे हैं. लालू जी की सरकार उस समय खत्म नहीं होती तो आज मुंगेर में विश्वविद्यालय काम कर रहा होता. अब हम तीनों मिलकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कार्य करेंगे.
स्वागत गान से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम . महागठबंधन कार्यकर्ताओं की ओर से नगर भवन में मुंगेर के तीनों विधायक के सम्मान में शुक्रवार को नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. मीरा कला केंद्र के कलाकारों के स्वागत गान से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने की. संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने किया. राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने स्वागत भाषण पढ़ा. जबकि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने मंत्री शैलेश कुमार, विधायक मेवालाल चौधरी एवं विजय कुमार विजय को फुल मालाओं से लाद दिया. बुके, प्रतीक चिह्न एवं शॉल ओढाने का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. मौके पर जदयू के शायरा बानो, संतोष सहनी, शरफुद्दीन राइन, मनोरंजन मजूमदार, राजद के भरत यादव, सुनील राय, प्रो. शब्बीर हसन, कुंदन कुमार, बबीता भारती, शाहेब मल्लिक, राजेश यादव , कांग्रेस के मनोज कुमार अरुण, अखिलेश सिंह सहित महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें