27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारखाना का निरीक्षण . 20 करोड़ के शॉप व संयंत्र का उद्घाटन

जमालपुर: रेलवे बोर्ड के मेंबर मेकनिकल हेमंत कुमार ने शुक्रवार को रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण किया. उनके साथ बोर्ड के यांत्रिक अभियंत्रिकी (माल भाड़ा) के कार्यकारी निदेशक अजय नंदन तथा पूर्व रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता आरएल गुप्ता शामिल थे. इस दौरान उन्होंने लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न शॉपों एवं […]

जमालपुर: रेलवे बोर्ड के मेंबर मेकनिकल हेमंत कुमार ने शुक्रवार को रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण किया. उनके साथ बोर्ड के यांत्रिक अभियंत्रिकी (माल भाड़ा) के कार्यकारी निदेशक अजय नंदन तथा पूर्व रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता आरएल गुप्ता शामिल थे. इस दौरान उन्होंने लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न शॉपों एवं मशीनों का उद्घाटन किया.
झंडी दिखा कर किया रवाना
मेंबर मेकनिकल श्री कुमार ने कारखाना परिसर में हेल्थ यूनिट के निकट लेवल क्रॉसिंग पर लगभग 1.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बॉक्स एन एचएल के रैक को एससी रेल के लिए रवाना किया. फिर उन्होंने लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू वैगन पेंट शॉप तथा ओपेन गैंट्री का उद्घाटन किया. मशीन शॉप में उन्होंने लगभग 10 लाख रुपये की लागत वाली सीएनसी व्हील लेथ मशीन की आधार शिला रखी.

साथ ही वहां के तहत व्हील शॉप को शिफ्ट करने वाले स्थान पर पहले सेट के लिए भूमि पूजन भी किया. अंत में उन्होंने कारखाना के गेट संख्या एक पर नव निर्मित इंटीग्रेटेड सेट सर्विलांस सेंटर का भी फीता काट कर उद्घाटन किया. बताया गया कि इस सेंटर के चालू हो जाने के बाद कारखाना के चप्पे-चप्पे पर पूरी तरह से मॉनीटर रूम से नजर रखी जायेगी. मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा, कारखाना कार्मिक पदाधिकारी मदन मोहन प्रसाद, आला नाथ हाजरा, यूके सिंह, कवि प्रकाश सहित अनेकों वरिष्ठ रेल अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें