36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार बिहार के साथ कर रही सौतेला व्यवहार : शैलेश कुमार

केंद्र सरकार बिहार के साथ कर रही सौतेला व्यवहार : शैलेश कुमार फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते मंत्री शैलेश कुमार प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मनरेगा, इंदिरा आवास तथा सर्व शिक्षा […]

केंद्र सरकार बिहार के साथ कर रही सौतेला व्यवहार : शैलेश कुमार फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते मंत्री शैलेश कुमार प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मनरेगा, इंदिरा आवास तथा सर्व शिक्षा अभियान में राशि की कटौती कर रही है. राष्ट्रीय राजपथ के लिए ग्यारह सौ करोड़ रुपये नहीं दे रही, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लक्ष्य में सड़क को प्रमुखता से रखा गया है. वे जमालपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के फोर लेन नेटवर्क में 9,647 करोड़ रुपये बकाया है. केंद्र से कई बार मांग की गई. इसी योजना में 2,965 किलोमीटर का डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजा गया था परंतु उन्होंने कहा कि पैसा नहीं है. इसलिए अन्य 1300 किलोमीटर सड़क निर्माण के डीपीआर नहीं भेजा जा रहा. उन्होंने कहा कि केंद्र हमारा हिस्सा तो दे. अभी हाल ही में सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुल लागत राशि का 60:40 अनुपात की दर पर भुगतान का संदेश आया है, जिसमें 60 प्रतिशत केंद्र तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार पूंजी लगायेगी. हम इसके लिए भी तैयार हैं, परंतु केंद्र का कहना है कि पुरानी योजनाओं में भी यही शर्त लागू हो, जिसका हमने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं जबकि मुख्यमंत्री शहर एवं गांव दोनों का विकास करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें