23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड व कोहरे को लेकर थानाध्यक्षों को दिया गया विशेष गश्ती का नर्दिेश

ठंड व कोहरे को लेकर थानाध्यक्षों को दिया गया विशेष गश्ती का निर्देश प्रतिनिधि , मुंगेर ठंड व कोहरे के बढ़ने के साथ ही पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि अपराधियों के मंसूबे को कामयाब न होने दिया जाय. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष […]

ठंड व कोहरे को लेकर थानाध्यक्षों को दिया गया विशेष गश्ती का निर्देश प्रतिनिधि , मुंगेर ठंड व कोहरे के बढ़ने के साथ ही पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. ताकि अपराधियों के मंसूबे को कामयाब न होने दिया जाय. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष गश्ती का निर्देश दिया है. उन्होंने थानाध्यक्षों को खुद गश्ती में सड़कों पर निकलने को कहा है. मंगलवार की देर रात से ही जहां ठंड बढ़ गयी है. वहीं कोहरे की धुंध से वातावरण आच्छादित हो रहा है. इस मौसम में आपराधिक तत्वों की सक्रियता भी बढ़ जाती है और मौका मिलते ही लूट व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दिया देता है. खास कर राहगीरों के साथ छिनतई एवं घरों में चोरी की घटना बढ़ जाती है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने एहतियात के तौर पर थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में जहां विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये है. वहीं नक्सल क्षेत्र में निर्धारित मापदंड के अनुरूप पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने को कहा है. —————————-बॉक्स ——–एसपी करेंगे आज अपराध गोष्ठी मुंगेर . पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा गुरुवार को अपराध गोष्ठी करेंगे. जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अंचल पुलिस निरीक्षक भाग लेंगे. इस क्राइम मिटिंग में जहां जिले में आपराधिक गतिविधि व थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की जायेगी. वहीं अपराध नियंत्रण के संदर्भ में भी थानाध्यक्षों को टास्क मिलेगा. आज एसपी करेंगे शिक्षक हत्याकांड की जांच मुंगेर . सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा गांव में आयोजित शादी समारोह में शिक्षक नेता अरविंद पासवान की हत्या के मामले की जांच गुरुवार को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा करेंगे. वे घटना स्थल पर पहुंच कर जहां स्थल निरीक्षण करेंगे. वहीं इस मामले में चश्मदीद से भी पूछताछ करने की संभावना है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु पर गहराई से पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें