जमालपुर की सफाई को लग गयी है किसी की बुरी नजर फोटो संख्या : 20,21 फोटो कैप्सन : गंदगी के बीच हो रहा वेलकम टू जमालपुर प्रतिनिधि , जमालपुरलौह नगरी जमालपुर की सुंदरता को किसी की बुरी नजर लग गयी है. यही कारण है कि प्रकृति की वादियों में बसे इस शहर में जहां वेलकम टू जमालपुर का बोर्ड लगा है वहीं हर आने जाने वालों को वहां कूड़े का ढेर मुंह चिढ़ रहा है. शुक्रवार को शहर के पश्चिमी तथा इस्ट कॉलोनी क्षेत्र में कई स्थानों पर कूड़े के ढेर दिखाई पड़े. इस्ट कॉलोनी के ब्लॉक रोड स्थित एसडीपीओ आवास के समीप भी कूड़े का ढेर सड़कों के बीच पसरे हुए मिले. इसके कारण हर आने जाने वाले को परेशानी हो रही है. इस संबंध में दर्जनों लोगों ने कहा कि शहर में नगर प्रशासन की सफाई व्यवस्था पूरी तरह फ्लॉप हो कर रह गई है. लोगों ने कहा कि जब मुख्य सड़कों का यह हाल है तो अंदर की गलियों तथा छोटी सड़कों की स्थिति का अंदाजा स्वयं ही लगाया जा सकता है. कई लोगों ने यह भी कहा कि सड़कों पर यत्र तत्र कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना किया जाना चाहिए ताकि स्वच्छ व सुंदर शहर की कल्पना को साकार किया जा सके. कई लोगों ने जिले के वरीय अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग भी की और कहा कि कई लोगों द्वारा व्यक्तिगत स्वार्थ को लेकर सड़क से सटे नाले में पानी को अवरुद्ध कर दिया गया है. जिसके कारण क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है.
जमालपुर की सफाई को लग गयी है किसी की बुरी नजर
जमालपुर की सफाई को लग गयी है किसी की बुरी नजर फोटो संख्या : 20,21 फोटो कैप्सन : गंदगी के बीच हो रहा वेलकम टू जमालपुर प्रतिनिधि , जमालपुरलौह नगरी जमालपुर की सुंदरता को किसी की बुरी नजर लग गयी है. यही कारण है कि प्रकृति की वादियों में बसे इस शहर में जहां वेलकम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement