पेट की खातिर, जिंदगी से जंग फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : करतब दिखाती आठ वर्षीय बच्ची रानी प्रतिनिधि, मुंगेर पेट की खातिर जिंदगी से जंग लड़ रही चार व आठ वर्षीय बच्ची. छत्तीसगढ़ से मुंगेर पहुंचे एक परिवार के दो मासूम बच्ची अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर जहां लोगों को आनंदित कर रही है वहीं उससे आने वाले पैसे उसके जीवन का आधार बना है. पेट की खातिर खेलने-पढ़ने की उम्र में इन बच्चियों की कला को देख कर लोग तालियां तो खूब बजाते लेकिन उसकी अंदर की पीड़ा को शायद वे नहीं झांक पाते. छत्तीसगढ़ विलासपुर से अपने कला को दिखाने के लिए मुंगेर पहुंचे राजू अपनी दो छोटी बहनों की कला प्रस्तुत कर लोगों को आकर्षित कर रहा. वह कहता है कि हमारे पूर्वज द्वारा ही सर्कस दिखाया जाता था और यही हमारे जीविका का मुख्य साधन है. पहले हमारे दादा, पापा और मैं करतब दिखाता था. अब मेरी चार व आठ वर्षीय बहन करतब दिखा रही है. उनके साथ उनकी मां रेखा व पिता बुद्ध लाल भी है. चार वर्षीय कजली कुमारी तार के रिंग व हाथ से करतब दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया. वह टमाटर लाल के नाम से जानी जाती है. वहीं आठ वर्षीय रानी दो तीन फिल्मी गाने भगवान भी किस कसूर की दी है मुझे सजा…, ए मेरे दोस्त लौट के आजा… व राम जाने… के बीच बांस से बंधी रस्सी पर बिना किसी सहारा के आर-पार होकर करतब दिखायी. साथ ही माथे पर लोटा लेकर, चप्पल पहन कर, एक थाली के सहारे, थाली पर घुटना के बल टेंक कर, लोहे के रिंग पर तो कभी एक पैर तो कभी दो पैर से रस्सी को पार किया. इस करतब को देख लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने को विवश हो गये. इन छोटे-छोटे बच्चों के करतब देख कर लोगों ने इनाम के रूप में कोई 10 तो कोई 20 रुपये दिया जो उसके जिंदगी का आधार है.
BREAKING NEWS
पेट की खातिर, जिंदगी से जंग
पेट की खातिर, जिंदगी से जंग फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : करतब दिखाती आठ वर्षीय बच्ची रानी प्रतिनिधि, मुंगेर पेट की खातिर जिंदगी से जंग लड़ रही चार व आठ वर्षीय बच्ची. छत्तीसगढ़ से मुंगेर पहुंचे एक परिवार के दो मासूम बच्ची अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर जहां लोगों को आनंदित कर रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement