36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

358.79 करोड़ से मुंगेर शहर में होगी सिवरेज की व्यवस्था

मुंगेर : मुंगेर शहर में 358.79 करोड़ की लागत से सिवरेज की व्यवस्था की जायेगी. वहीं 12.25 करोड़ की लागत से छह पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके लिए अटल मिशन फोर रिजुन्वेशन एंड अरबन ट्रांसफोरमेशन (अमृत) योजना के तहत स्लीप (सर्विस लेवल इंप्रूवमेंट प्लान) तैयार कर नगर निगम ने नगर विकास एवं आवास विभाग […]

मुंगेर : मुंगेर शहर में 358.79 करोड़ की लागत से सिवरेज की व्यवस्था की जायेगी. वहीं 12.25 करोड़ की लागत से छह पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके लिए अटल मिशन फोर रिजुन्वेशन एंड अरबन ट्रांसफोरमेशन (अमृत) योजना के तहत स्लीप (सर्विस लेवल इंप्रूवमेंट प्लान) तैयार कर नगर निगम ने नगर विकास एवं आवास विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजी है.

मुंगेर शहरी क्षेत्र को महानगरों की तरह सजाया-संवारा जायेगा. इस योजना के तहत बिहार के 26 शहरों में मुंगेर को भी शामिल किया गया है. जिसके लिए मुंगेर नगर निगम ने तैयारी आरंभ कर दी है. मूल रूप से इसमें वाटर सप्लाई, सिवरेज, सेप्टेज, स्टोर्म वार्म ड्रेनेज, अरबन ट्रांसपोर्ट एवं ग्रीन स्पेसेज का विस्तार किया जायेगा.

शहर के पार्कों का होगा कायाकल्प अमृत योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के 6 पार्कों (ग्रीन स्पेसेज) का निर्माण कराया जायेगा. जिसके तहत पार्क में झूला, पार्किंग एवं रोशनी के साथ ही रंग-बिरंगे फूल भी लगाये जायेंगे. निगम के जयप्रकाश उद्यान, वार्ड नंबर 34 स्थितशकुंतला पार्क, समाहरणालय के सामने केसी सुरेंद्र बाबू पार्क, वार्ड नंबर 33 स्थित शाह गार्ड एवं वीर कुंवर सिंह पार्क शामिल हैं. जहां माली के साथ सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे.

हर घर को मिलेगा पेयजलअमृत योजना में पेयजलापूर्ति को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. निगम के 45 वार्डों में हर घरों में पेयजलापूर्ति का लाभ मिलेगा. जिससे लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

अबतक निगम क्षेत्र के कुछ ही वार्डों में पेयजलापूर्ति की जा रही है. जबकि अधिकांश वार्ड में परंपरागत पेयजल की व्यवस्था है.जिंदल को करना है 28 कि.मी काम पेयजलापूर्ति के विस्तारीकरण के लिए 60 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है.

यह कार्य वर्तमान में जिंदल कंपनी द्वारा किया गया है. किंतु कार्य की गति इतनी धीमी है कि अब मात्र 28 किलोमीटर पाइप लाइन ही जिंदल द्वारा बिछाया जायेगा. अन्य 42 किलोमीटर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य दूसरे कंपनी को दिये जाने की योजना है. सिवरेज सिस्टम होगा दुरुस्त सर्विस लेवल इंप्रूवमेंट प्लान में सिवरेज की भी रिपोर्ट भेजी गयी है.

इसके तहत शौचालय के टंकी का पानी नाला में न बहे, उसे रोकने के लिए सिवरेज का निर्माण कराया जायेगा. टंकी का कनेक्शन सिवरेज में जोड़ा जायेगा और उसके पानी ट्रीटमेंट प्लांट में जमा किया जायेगा. जिसके बाद उस पानी को रिफाइन कर किसी दूसरे काम में उपयोग में लाया जायेगा.

पूर्व में भी मुंगेर शहर के महद्दीपुर, बिंदवारा, खोजा बाजार, कासिम बाजार, मोगल बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया था. लाखों रुपये इस पर खर्च भी हुए और सड़क भी तोड़ कर बरबाद कर दिया गया. लेकिन योजना न चालू हुई न सफल. कहते हैं नगर आयुक्त : प्रभात कुमार सिन्हा नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि अमृत योजना के तहत वाटर सप्लाई, सिवरेज एवं ग्रीन स्पेसेज का स्लीप तैयार कर ली गयी है.

जिसकी रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा दिया गया है.नंदकुमार पार्क रह गया उपेक्षित फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : नंदकुमार पार्क मुंगेर : मुंगेर शहर के मध्य स्थित नंदकुमार पार्क नगर निगम के विकास योजनाओं में शामिल नहीं हो पाया. जबकि बाजार क्षेत्र का यह एक मात्र पार्क है जहां आम लोग शकुन के पल बीता सकते हैं.

किंतु नगर निगम का यह पार्क उपेक्षा का शिकार है. एक ओर जहां पूरा पार्क अब जंगल में तब्दील है वहीं पार्क का मुख्य द्वार कूड़े का डंपिंग यार्ड है. लोगों को उम्मीद थी कि पार्कों के जीर्णोद्धार योजना में इसे अवश्य ही शामिल किया जायेगा.

लेकिन हाल यह है कि छह पार्कों में से तीन पार्क किला के अंदर ही है. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रभात कुमार ने कहा कि बाजार के मध्य स्थित नंदकुमार पार्क को भी इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए और इसे सुंदर बनाया जाना चाहिए. ताकि बाजार आने वाले लोग इस पार्क का आनंद उठा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें