30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट कार्य करने वाली 240 महिलाएं हुई सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाली 240 महिलाएं हुई सम्मानित फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि : जामलपुरपूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति (इरवो) के तत्वावधान में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समिति के इस्ट कॉलोनी क्लब रोड स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति शाखा जमालपुर की अध्यक्षा […]

उत्कृष्ट कार्य करने वाली 240 महिलाएं हुई सम्मानित फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि : जामलपुरपूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति (इरवो) के तत्वावधान में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समिति के इस्ट कॉलोनी क्लब रोड स्थित कार्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति शाखा जमालपुर की अध्यक्षा ज्योति सिन्हा ने की. समारोह में रेल को अपना उत्कृष्ट सेवा देने वाली 240 महिलाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.अध्यक्षा ने कहा कि भारतीय रेल में महिलाएं भी कंधा से कंधा मिला कर अपनी सेवा दे रही हे. आज अधिकारी वर्ग या कर्मचारी वर्ग, दोनों में महिलाएं कार्यरत हैं तथा उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है. ऐसे में महिलाओं को उनके कार्य के लिए निर्णय लिया गया है. संयुक्त सचिव अनिता ताराचंद ने कहा कि रेल कारखाना जमालपुर में चतुर्थ वर्ग में कार्यरत कुल 240 महिलाओं को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर समिति की उषा सिंह, नमिता चौरसिया, अलका सिंह, प्रीति प्रसाद, रिचा जायसवाल, एकता भारती, ब्यूटी तालुकदार तथा सुनीता वर्णवाल उपस्थित थी. वहीं पुरस्कार पाने वालों में सातो देवी, अर्चना कुमारी, प्रेमलता देवी, रामरति देवी, आशा देवी, खुशबू कुमारी, मौसम कुमारी, भुखनी उरांव तथा गौरी देवी शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें