पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर को मिला दो पुरस्कार फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर प्रतिनिधि , जमालपुरपूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर द्वारा संचालित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को लेकर चालू वर्ष में अलग अलग दो पुरस्कार प्राप्त हुए है. इस आशय की जानकारी मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी.उन्होंने बताया कि पहला पुरस्कार पूर्व रेलवे के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जे स्वाइं द्वारा अस्पताल द्वारा किये जा रहे मानवीय मूल्यों के लिए दिया गया. मुख्य चिकित्सा निदेशक ने पिछले दिनों मुख्य रेलवे अस्पताल जमालपुर का निरीक्षण किया था. जिसमें उन्होंने पाया था कि यहां रेलवे कर्मियों एवं उनके परिजनों के साथ ही गैर रेलवे मरीजों की भी चिकित्सा की जाती है. इसके कारण यह अस्पताल अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति भी करा रहा है. इसके अतिरिक्त पिछले कुछ दिनों में यहां चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने के लिए नौ प्रकार की अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है. इन मशीनों में गर्भवती के लिए फीटल मॉनिटर, पैथोलॉजी के लिए सेमी ऑटो एनालाइजर, हृदय के लिए आधुनिक इसीजी, फेफड़े के लिए पीएफटी मशीन, हृदय के लिए टीएमटी मशीन के अतिरिक्त टॉक्सि फ्लो मीटर तथा अपर इंडोस्कोपी मशीन शामिल है. इन मशीनों पर लगभग 60 लाख रुपये की लागत आई है. उन्होंने बताया कि दूसरा पुरस्कार दुर्घटना राहत चिकित्सा यान को लेकर मिला है. यह यान डिवीजन की है, परंतु इसमें लगे मेडिकल उपकरणों तथा चिकित्सकों की व्यवस्था तथा रख रखाव पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल द्वारा ही की जाती है. जो पिछले पंद्रह वर्षों में रेलवे अस्पताल की सबसे बड़ी उपलब्धि है. मुख्य कारखाना प्रबंधक ने बताया कि चालू वर्ष 2015 के अप्रैल से नवंबर के दौरान रेलवे अस्पताल में 102 गैर रेलवे मरीजों का इलाज किया गया है. जबकि जमालपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों से यात्रा कर रहे 123 रेल यात्रियों की भी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा सेवा मुहैया करायी गयी है. —————————205 बेड वाला है मुख्य रेलवे अस्पतालजमालपुर : रेल इंजन कारखाना की स्थापना के साथ ही वर्ष 1862 में पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर की भी स्थापना की गयी थी. इसकी देखरेख में पांच स्थानों पर हेल्थ सेंटर भी कार्यरत हैं. वर्तमान में यहां पुरुष व महिला सर्जिकल वार्ड, जच्चा बच्चा वार्ड तथा महिला व पुरुष मेडिकल वार्ड कार्यरत है. जहां 205 बेड की व्यवस्था है. पूर्व में टीबी तथा आइसोलेशन वार्ड भी हुआ करता था. परंतु विगत 2007 में तत्कालीन मुख्य चिकित्सा निदेशक कोलकाता के आदेश के आलोक में यह वार्ड बंद है. डॉक्टरों की स्थितिकुल स्वीकृत पद : 21कार्यरत डॉक्टर : 21वार्ड वार बेड वार्ड बेडमेल मेडिकल : 42 आइसीयू (03)महिला मेडिकल : 28 आइसीयू (03)बच्चा : 14जच्चा बच्चा : 26 (केबिन :02)पुरुष सर्जिकल : 48 (केबिन :02)महिला सर्जिकल : 22आइसोलेशन : 15स्पेशलिस्ट चिकित्सकडॉ समीर कुमार रक्षित यहां के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हैं. इसके अतिरिक्त डा आरएन त्रिपाठी तथा डॉ एस बोस यहां फिजिशियन, डॉ जेके प्रसाद सर्जन, डॉ (श्रीमती) एन ठाकुर जिनकालॉजिस्ट, डॉ डीके जायसवाल इएनटी, डॉ विजेता चक्षुरोग, डा सिंघानिया एनेस्थेसिया, डॉ आरके सिन्हा पैथोलॉजिस्ट तथा डॉ (मेजर) राजीव गुप्ता चाइल्ड स्पेशलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं.
BREAKING NEWS
पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर को मिला दो पुरस्कार
पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर को मिला दो पुरस्कार फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर प्रतिनिधि , जमालपुरपूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर द्वारा संचालित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को लेकर चालू वर्ष में अलग अलग दो पुरस्कार प्राप्त हुए है. इस आशय की जानकारी मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement