23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहल्लूम को लेकर देर रात निकली ताजिया जुलूस

चहल्लूम को लेकर देर रात निकली ताजिया जुलूस फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : ताजिया प्रतिनिधि , मुंगेर चहल्लूम को लेकर मुसलिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह है. एक और जहां ताजिया का निर्माण किया गया वहीं शीपला भी बनायी गयी. बुधवार की देर रात में मुसलिम भाइयों ने निशान के साथ जुलूस निकाला. […]

चहल्लूम को लेकर देर रात निकली ताजिया जुलूस फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : ताजिया प्रतिनिधि , मुंगेर चहल्लूम को लेकर मुसलिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह है. एक और जहां ताजिया का निर्माण किया गया वहीं शीपला भी बनायी गयी. बुधवार की देर रात में मुसलिम भाइयों ने निशान के साथ जुलूस निकाला. जो शहर भ्रमण कर पुन: उसी स्थान पर पहुंच कर समाप्त हुआ. जानकारों का कहना है कि इसलामिक कलेंडर मुहर्रम से शुरू होता है. जिसके 40 दिन बाद चहल्लूम मनाया जाता है. कहा जाता है कि हसन-हुसैन को यजीत ने करबल्ला के मैदान में सर कलम कर दिया. उसके बाद उनके सर को तलबार में टांग कर खूब घुमाया. हसन-हुसैन की याद में भी यह पर्व मनाया जाता है. जानकारों का कहना है कि इसलामिक विधि के अनुसार मुसलिम समुदाय के मरने वाले लोगों का 4 दिन, 10 अथवा 40 दिन में कर्म होता है. इसलिए मुहर्रम के 40 दिन बाद चहल्लूम पर्व मनाया जाता है. मुंगेर शहर में 32 से 34 स्थानों से ताजिया जुलूस निकाला जाता है. ताजिया में बड़े-बड़े मीनार, मस्जिद बनाया गया है. शीपला का भी निर्माण किया जाता है. बुधवार की देर रात जुलूस निकाला गया. गुरुवार की शाम पुन: जुलूस निकाला जायेगा. जो करबला मैदान पहुंचेगी जहां ताजिया का पहलाम होगा. शहर के तोपखाना बाजार, घसियार मुहल्ला, मुबारकचक, लल्लू पोखर, हजरतगंज, कोड़ा मैदान, पूरबसराय, मिन्नत नगर, काली तजिया, मुर्र्गियाचक सहित दर्जनों स्थानों से देर रात में ताजिया जुलूस निशान के साथ निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें