हवेली : खड़गपुर शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू जिला फुटबॉल लीग मैच नगर के आरएसके उच्च विद्यालय मैदान में खेला जा रहा है. गुरुवार को युवा स्पोटिंग क्लब जटातरी बनाम राजा स्पोटिंग क्लब फुलवरिया के बीच खेला गया. जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गया. खेल प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया.
खेल के पहले हॉफ में फुलवरिया के खिलाड़ी मनोज कुमार टुडू ने पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. जिसके बाद खेल काफी संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक हो गया. जटातरी के खिलाड़ी लगातार गोल करने का प्रयास किया. लेकिन फुलबरिया के खिलाडि़यों ने उसे हर प्रयास को नाकाम कर दिया.
लेकिन दूसरे हॉफ के खेल के दो मिनट पहले फुलवरिया के गोलकीप की चूक ने जटातरी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. क्योंकि जटातरी के खिलाड़ी अनिल कोड़ा ने गोल कर मैच को बराबर दिया. गजनफर अली खान और जाहूलाल मरांडी ने संयुक्त रूप से खेल का आंखों देखा हाल सुनाते रहे.
निर्णायक मंडली में एतवारी टूडू, कैलाश मरांडी, नारायण हेंब्रम शामिल थे. मौके पर विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, एसडीओ वसीम अहमद, प्रखंड प्रमुख निरंजन निषाद, मुखिया कृष्णा हांसदा, संजय पटेल, ललन कुमार, समन्व्यक बाबूलाल सोरेन, पैरू अली, बादल, राकेश कुमार, रामविलास रमन शामिल थे.