जमालपुर : सफियाबाद ओपी के इंदरुख पश्चिमी पंचायत के पुरवारी टोला फरदा में छठ माता के मंदिर निर्माण के कार्य को व्यक्ति विशेष द्वारा रोके जाने से आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने गुरुवार को एनएच को घंटों जाम कर दिया. इसके कारण दर्जनों वाहन जाम में फंस गये.
घटना की सूचना पाते ही सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.प्राप्त समाचार के अनुसार म.विद्यालय पुरवारी टोला फरदा के निकट स्थानीय नागरिकों द्वारा वहां छठ माता का सार्वजनिक मंदिर का निर्माण किया जा रहा था. मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ भी हो चुका था. परंतु वहीं के निवासी तथा पेशे से शिक्षक विजय यादव एवं उसके परिजनों ने मंदिर निर्माण का विरोध किया.
जिसको लेकर गुरुवार को उसके परिजनों ने पत्थरबाजी आरंभ कर दी. इसकी चपेट में आ कर लगभग आधा दर्जन महिलाएं आंशिक रूप से घायल हो गयी. इनमें पार्वती देवी, जयंती देवी, आशा देवी तथा मिलन देवी शामिल थी. इस खबर को फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षक परिवार दबंगई दिखा कर कार्य को बाधित कर रहा है. उनका कहना था कि शिक्षक परिवार पहले भी वहां के सार्वजनिक जमीन एवं नाले का अतिक्रमण कर लिया है.
टना की सूचना पाते ही सफियाबाद ओपी प्रभारी मो सफदर अली, बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर तथा सीओ मुमताज अहमद घटना स्थल पर पहुंचे तथा मामले को शांत कराने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण नहीं माने. अंत में सदर एसडीओ ने घटनास्थल पर पहुंच ेकर लोगों को समझा बुझा कर पहले जाम हटाया.
बाद में उन्होंने शिक्षक को खूब खरी-खोटी सुनाई तथा अंचल अधिकारी को वहां की जमीन की मापी कर उसका रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. मौके पर मुखिया नरेंद्र यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.