जमालपुर : नगर परिषद बोर्ड के सभागार में गुरुवार को माह सितंबर, अक्तूबर तथा नवंबर महीने की संयुक्त बैठक की गई. अध्यक्षता प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी ने की. बैठक में लगभग सभी 36 पार्षद उपस्थित हुए.
मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ दौलत पासवान की मौत के बाद यह पहली बैठक थी जो काफी हंगामेदार रही. मुख्य पार्षद ने बताया कि नप क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, चल रहे कार्यों की प्रगति तथा अतिक्रमण हटाने पर विचार किया जाना है. पार्षद कैलाश ने कहा कि सफाई के नाम पर केवल मुख्य सड़कों की सफाई की जाती है.
रोहित सिन्हा ने कहा कि पिछले 2-3 महीने से एनजीओ ने सफाई बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के निकट शिव मंदिर के पीछे विगत पंद्रह दिनों से गोभी के पत्तों की ढेर पड़ी हुई है.मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर विकास विभाग से एक करोड़ बाइस लाख रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है. जिसके तहत घर-घर से कुड़े का उठाव, जमीन एवं उपकरण का क्रय तथा बड़े नालों की उड़ाही कराया जाना है.
उन्होंने सफाई संवेदक सत्य नारायण प्रसाद को बैठक में ही बुला कर सभी वार्डों में दो दो सफाईकर्मी देने का आदेश दिया. कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए सनम कुमार तथा रोहित सिन्हा ने कहा कि पिछले वर्ष नवंबर में नाला निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ था जिस पर अब तक काम शुरू भी नहीं हुआ है. अध्यक्षा ने कहा कि लंबित योजना के संवेदक को अविलंब नोटिस भेजा जाये.
अतिक्रमण हटाने की बात पर पार्षदों ने मांग की कि सड़क पर अतिक्रमण लगाने वाले दुकानदारों को आर्थिक दंड दिया जाये.त्वरित कार्रवाई कर हटाया गया कूड़ा : जेसीबी से हटाया जा रहा कूड़ा जमालपुर. नगर परिषद बोर्ड की बैठक में प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी काफी सक्रिय दिखी. उनकी अध्यक्षता में बोर्ड की यह पहली बैठक थी.
पार्षदों ने जब उनसे शहर की चरमरायी सफाई व्यवस्था पर कार्रवाई करने को कहा तो उन्होंने तुरंत शहर की सफाई के जिम्मेवार एनजीओ श्री महावीर को-ऑपरेटिव सोसाइटी वलीपुर क संचालक को बैठक में बुलवा कर उन्हें निर्देश दिया.
रेलवे स्टेशन के निकट गोभी के पत्तों से उठती सड़ांध को तत्काल वहां उठा कर फेंकने के लिए जेसीबी तथा ट्रैक्टर की व्यवस्था करायी. साथ ही वहां के संवेदक को चौबीस सौ रुपये का जुर्माना भी किया. इसके साथ ही कहा कि शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए उद्घोषणा कराया जाये कि 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने वाले के विरुद्ध जुर्माना किया जायेगा.