28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहसी व आज्ञाकारी होते हैं स्काउट और गाइड के कैडेट्स

साहसी व आज्ञाकारी होते हैं स्काउट और गाइड के कैडेट्स फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : झंडोत्तोलन करते स्काउट गाइड के अधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेरइंटर स्तरीय मॉडल स्कूल के प्रांगण में बुधवार को भारत स्काउट और गाइड के तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भरत स्काउट और गाइड के उपाध्यक्ष राम […]

साहसी व आज्ञाकारी होते हैं स्काउट और गाइड के कैडेट्स फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : झंडोत्तोलन करते स्काउट गाइड के अधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेरइंटर स्तरीय मॉडल स्कूल के प्रांगण में बुधवार को भारत स्काउट और गाइड के तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भरत स्काउट और गाइड के उपाध्यक्ष राम नरेश पांडेय ने ध्वजारोहण कर किया. मौके पर उपस्थित सभी कैडेटों व शिक्षकों ने ध्वज को सलामी दी.शिविर के दौरान कैडेटों को सैद्धांतिक रूप से स्काउट और गाइड के नियम, टोली की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, गांठ एवं सांठ की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. भरत स्काउट और गाइड के उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे कैडेट्स देश के सच्चे सिपाही हैं. ये कठिन से कठिन समय में भी अपने साहस का परिचय बखूबी देते हैं. अपने सीनियर के आदेशों का पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन करते हैं. उन्होंने कहा कि भरत स्काउट और गाइड के कैडेटों में देश भक्ति कूट- कूट कर भरी होती है. दुर्गा संस्था उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य सुषमा कुमारी सुमन ने कहा कि स्काउट और गाइड समय- समय पर नि:स्वार्थ भव से अपनी सेवा देते हैं. नि:स्वार्थ भाव से सेवा देने वाले को ही देश का सच्चा सिपाही माना जाता है. मौके पर शिविर प्रधान श्रवण कुमार ठाकुर, संयुक्त सचिव कुंदन कुमार, कोषाध्यक्ष करुण कुमार सिंह, जिला मुख्यालय आयुक्त अतर देव ठाकुर, स्काउट मास्टर संजीत कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें