मुंगेर : जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवं केआरपी की संयुक्त बैठक बुधवार को हुई. उसकी अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक देवानंद यादव ने की. उन्होंने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम एवं महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अधीन संचालित साक्षरता केंद्रों का अनुश्रवण नियमित रूप से प्रखंड सचिव और केआरपी प्रत्येक माह क्षेत्र में बांट कर करें.
साथ ही साक्षरता केंद्रों पर शिशिक्षुओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रेरक, टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयं सेवक को प्रेरित किया जाय. जिन केंद्रों पर लगातार शिशिक्षुकों की उपस्थिति कम होती जा रही है. वहां के शिशिक्षु, अभिभावक, स्थानीय जन प्रतिनिधि, बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर शिशिक्षुओं की संख्या बढ़ाने का सफल प्रयास करे.
उन्होंने कहा कि जो टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवक जो किसी कारण बस अपना कार्य विवरणी उक्त माह में जमा नहीं किये है. इसकी सूची प्रत्येक माह के अंत तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय.
साथ ही सभी प्रखंड सचिव, केआरपी स्वयंसेवक द्वारा बनाये गये मासिक आगामी कार्ययोजना के अनुसार साक्षरता कार्य संपादित किया जाय. मौके पर एसआरजी मो. वसीम उद्दीन, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, केआरपी मौजूद थे.