23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित व जुगवा के बर्चस्व को खत्म करने को लेकर हो रही गोलीबारी

मुंगेर : बरियारपुर एक बार फिर से अपराधियों के गैंगवार का शिकार हो रहा है. जुगवा गिरोह के बर्चस्व को समाप्त करने के लिए एक आपराधिक गिरोह सक्रिय हुआ और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. पांच दिनों में अपराधियों ने चार लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया है. हालांकि पुलिस […]

मुंगेर : बरियारपुर एक बार फिर से अपराधियों के गैंगवार का शिकार हो रहा है. जुगवा गिरोह के बर्चस्व को समाप्त करने के लिए एक आपराधिक गिरोह सक्रिय हुआ और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. पांच दिनों में अपराधियों ने चार लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया है.

हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिफ्तार कर जेल भेजा है. लेकिन मुख्य अपराधी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. कुख्यात अपराधी जुगवा मंडल मुंगेर ही नहीं बल्कि भागलपुर के सबौर में भी आतंक का पर्याय बन गया है.

पुलिस दबिश के कारण कुछ वर्षों से जुगवा अज्ञातवास में चला गया. उसकी दोस्ती जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमित मंडल से हुई और दोनों मिल कर बरियारपुर में अपना व्यवसाय को बढ़ाने के साथ ही व्यवसासियों से रंगदारी वसूलने का कार्य जोर-शोर से करने लगा धीरे-धीरे दोनों का बर्चस्व बरियारपुर में कायम होने लगा.

लेकिन दोनों की दोस्ती और कमाई जुगवा गिरोह के एक सदस्य सह मुखिया पति को बर्दाश्त नहीं हुआ और वह जुगवा से अलग हो गया. बताया जाता है कि पांच दिन पूर्व जुगवा से उसका विवाद हुआ और दोनों अलग हो गये. जिसके बाद वह जुगवा को कमजोर करने की फिराक में था. चार दिन पूर्व बरियारपुर रेलवे स्टेशन के स्टैंड पर जुगवा और उसके विरोधियों के बीच स्टैंड पर कब्जा को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें संतोष मंडल, विनय मंडल एवं बुलाकी मंडल घायल हो गये थे.

पुलिस पडि़या गांव में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दूसरे दिन छापेमारी की. जिसमें पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 22 नवंबर को पुन: अपराधियों ने कुख्यात अमित मंडल के तथाकथित शराब दुकान पर गोलीबारी की. जिसमें दुकानदार अवधेश मंडल घायल हो गया. जबकि एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा खुद बरियारपुर में लगातार कैंप कर रहे थे.

विधि व्यवस्था ध्वस्त होते देख पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह को हटा दिया. उसके स्थान पर राजेश तिवारी को नया थानाध्यक्ष बनाया गया. नये थानाध्यक्ष के लिए बरियारपुर में कानून व्यवस्था बहाल करना एक चुनौती है.-

दर्जन भर लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी, पांच भेजे गये जेल बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चल रही गोलीबारी की घटना में सोमवार को जहां अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी उनमें पडि़या पंचायत के मुखिया पति सहित 16 लोग शामिल हैं. जबकि अन्य दर्जन भर अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है.

एसआइ बलराम लालदेव ने बताया कि गोलीबारी में जख्मी पडि़या निवासी विनय कुमार मंडल के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पडि़या पंचायत की मुखिया सविता देवी का पति मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल, पवन मंडल, संतोष मंडल एवं कृष्णा मंडल शामिल हैं. वहीं गोलीबारी की घटना में जख्मी पडि़या निवासी अवधेश मंडल के बयान पर बिक्की मंडल, नेपाली मंडल, धीरज मंडल व आजाद मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.

दूसरी ओर एसआइ बलराम लालदेव के बयान पर भी एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पवन मंडल, दुलो मंडल, संतोष मंडल, कृष्णा मंडल, आजाद कुमार सहित कुल 16 नामजद एवं दर्जन भर अज्ञात को वादी बनाया गया है.

एसआइ ने बताया कि गोलीबारी कांड में पडि़या निवासी रतन मंडल, राजीव कुमार, आजाद मंडल, अशोक कुमार यादव, विपिन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से थाना क्षेत्र पडि़या व महदेवा इलाके में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें चार लोग जख्मी भी हुए थे. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष पवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें