मुंगेर : जमालपुर-मुंगेर मुख्य पथ पर सफियाबाद विद्युत पावर सबस्टेशन के समीप सोमवार की शाम एक ऑटो पलट जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बेलन बाजार धोबी टोला निवासी अजय कुमार राउत का 25 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया जाता है. वह जमालपुर से ऑटो पकड़ कर मुंगेर आ रहा था.
इसी दौरान सफियाबाद के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. साथ ही ऑटो पर सवार अन्य यात्री भी घायल हो गये. वहीं ड्राइवर वाहन को छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाते ही सफियाबाद ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ट्रेन से कट कर युवक की मौत धरहरा :
जमालपुर – किऊल रेलखंड पर स्थित दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक की गया-हावड़ा ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. मृतक धरहरा प्रखंड के ईटवा पचरुखी निवासी सदन मंडल का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत मंडल बताया जाता है.
वह दशरथपुर में सब्जी बेचने का काम करता था. सोमवार को रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.