17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता के निधन पर शोक

अधिवक्ता के निधन पर शोक मुंगेर . अधिवक्ता सुमन कुमार सिन्हा के आकस्मिक निधन पर व्यवहार न्यायालय मुंगेर में शोक की लहर दौड़ गयी. अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया और कहा कि सुमन कुमार अपने पुत्र की सगाई में भाग लेने के लिए पटना गये. जहां शनिवार की रात उनकी मौत […]

अधिवक्ता के निधन पर शोक मुंगेर . अधिवक्ता सुमन कुमार सिन्हा के आकस्मिक निधन पर व्यवहार न्यायालय मुंगेर में शोक की लहर दौड़ गयी. अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया और कहा कि सुमन कुमार अपने पुत्र की सगाई में भाग लेने के लिए पटना गये. जहां शनिवार की रात उनकी मौत हो गयी. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में राजनीति सिंह, प्रेमनीती सिंह, हरिशंकर नारायण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अभिमन्यु प्रसाद, साकेत चंद समैयार, अमरेंद्र कुमार सिंह, रणजीत सिंह शामिल है. ———————प्रशासन एकादश की टीम विजयी मुंगेर : रविवार को पोलो मैदान में प्रशासन एकादश बनाम राजनीति एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में राजनीति एकादश ने 126 रन बनाये. टीम की ओर से सर्वाधिक गौरव शर्मा ने 51, जफर अहमद ने 22 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी प्रशासन इलेवन ने 8 विकेट से मैच जीत लिया. टीम की ओर से मृत्युंजन कुमार ने 73, कुमार सन्नी ने 12 एवं राकेश यादव ने 19 रनों की बेहतरीन पाली खेल. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, एसआइ प्रियरंजन, राजीव कुमार तपन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ——————–एमए में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ मुंगेर : आरडी एंड डीजे कॉलेज में एमए, एमएससी एवं एम कॉम के सत्र 2014-16 के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, दर्शनशास्त्र, उर्दू, बंगला, वनस्पति शास्त्र, जंतु विज्ञान, वाणिज्य विषय में नामांकन के लिए 28 नवंबर तक आवेदन लिया जा रहा है. आवदेन प्रपत्र के साथ आवेदक को पासपोर्ट साइज का फोटो, अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र की छाया प्रति, औपबंधिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आरक्षित वर्ग के छात्रों को जाति प्रमाण की छाया प्रति लगाना होगा. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि नामांकन प्रपत्र के लिए 165 रुपये नकद जमा करना होगा. ——————–मकान हड़पने का आरोप मुंगेर : शहर के लाल दरवाजा निवासी शांति देवी ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन देकर मकान हड़पने का आरोप पड़ोसियों पर लगाया है. उसने कहा कि वह अपने बेरोजगार पुत्र के साथ एक स्कूल चला रही है. उसका पड़ोसी अमरेश यादव और उसका पूरा परिवार मेरा दीवार तोड़ दिया. समय-समय पर कोतवाली थाना में भी लिखित शिकायत किया. लेकन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसने डीएम से उचित कार्रवाई की मांग की. —————————-केस उठाने को लेकर दे रहा धमकी मुंगेर : नयारामनगर निवासी संजीत कुमार ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर राजेश महतो पर केस उठाने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि मेरे भाई संजय कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मुफस्सिल थाना में 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुआ. मुख्य हत्यारा राजेश महतो तथा धीर कुमार फरार है. राजेश महतो फोन कर केस उठाने की धमकी दे रहा है. इस दिशा में उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें