जाम से जनता परेशान, अधिकारी भी हैरान फोटो संख्या : 2 फोटो कैप्सन : जाम में फंसा सीएस का वाहन प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के विभिन्न सड़कों पर लगने वाले जाम से सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि जिले के अधिकारी भी परेशान हैं. यह कोई एक दिन की बात नहीं है बल्कि शहर में जाम की बात अब आम हो चुकी है. बावजूद जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा इस गंभीर समस्या से निजात नहीं दिला पा रही. जबकि मुंगेर में यातायात पुलिस की भी व्यवस्था की गयी है. वैसे तो रविवार को छुट्टी का दिन माना जाता है. इस दिन अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही घरेलू काम निबटाते हैं और परिवार के साथ समय व्यतीत करते हैं. किंतु शहर की सड़कों को रविवार के दिन भी जाम से मुक्ति नहीं मिल पायी. शहर के कोतवाली रोड में रविवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला. हाल यह था कि कोतवाली थाना के ठीक सामने वाले पथ में श्रीकृष्ण सेवा सदन से लेकर इंदिरा गांधी चौक तक सड़क के दोनों छोर से वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. वाहनों के बीच-बीच में फंसे हुए मोटर साइकिल सवार हॉर्न पर हॉर्न दे रहे थे. वाहनों के शोर से आसपास के लोग काफी परेशान थे. किंतु जाम को खत्म कराने के लिए कोतवाली पुलिस या यातायात पुलिस के जवान दूर-दूर तक नजर नहीं आये. वाहनों के लंबी कतार के बीचोंबीच सिविल सर्जन का वाहन भी काफी देर से फंसा हुआ था. लगभग आधे घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद कई वाहन पीछे लौटते हुए अपने रास्ते बदल कर आगे बढ़ने लगे. धीरे-धीरे वाहनों की संख्या कम हो गयी और जाम खत्म हुआ. विदित हो कि इसी मार्ग से मुंगेर सदर अस्पताल का भी रास्ता है जहां आपात स्थिति में जरूरतमंद रोगी व एंबुलेंस भी आते-जाते हैं. लेकिन जाम की बदहाली से निजात नहीं मिल रहा.
BREAKING NEWS
जाम से जनता परेशान, अधिकारी भी हैरान
जाम से जनता परेशान, अधिकारी भी हैरान फोटो संख्या : 2 फोटो कैप्सन : जाम में फंसा सीएस का वाहन प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के विभिन्न सड़कों पर लगने वाले जाम से सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि जिले के अधिकारी भी परेशान हैं. यह कोई एक दिन की बात नहीं है बल्कि शहर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement