गोलीबारी कांड में तीन घायल, चार हिरासत में प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर थाना क्षेत्र के पडि़या गांव में शनिवार की देर शाम दो गुटों में हुई गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गये. सभी को मुंगेर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. इधर इस मामले में पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें पडि़या निवासी विनय मंडल घायल हो गया. विनय ने बताया कि खगडि़या जिले के गोगरी जमालपुर निवासी पवन मंडल ने उन्हें गोली मारी. वहीं पडि़या निवासी 65 वर्षीय बुलाकी मंडल के सीने एवं 28 वर्षीय संतोष मंडल के सर में गोली लगी. जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है. इधर बरियारपुर में सरेशाम हुई गोलीबारी की घटना से आम लोगों में दहशत व्याप्त है. एक ओर जहां व्यवसायी पहले से ही अपराधियों के बढ़ते वर्चस्व, रंगदारी व गोलीबारी से परेशान हैं. वहीं शनिवार की शाम घटित घटना ने लोगों को दहशत डाल दिया है. खासकर वैसे लोग जो बरियारपुर रेलवे स्टेशन से आना-जाना करते हैं उनकी परेशानी अधिक बढ़ गयी है. शनिवार की शाम भी गोलीबारी की घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी थी और शाम में जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस पकड़ने वाले कई यात्रियों की ट्रेनें छूट गयी थी.
BREAKING NEWS
गोलीबारी कांड में तीन घायल, चार हिरासत में
गोलीबारी कांड में तीन घायल, चार हिरासत में प्रतिनिधि, बरियारपुर बरियारपुर थाना क्षेत्र के पडि़या गांव में शनिवार की देर शाम दो गुटों में हुई गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गये. सभी को मुंगेर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. इधर इस मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement