गंगा स्वच्छता पर कार्यशाला आजमुंगेर. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा चलाये गये गंगा स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को सोझीघाट गंगा तट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें गंगा स्वच्छता के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस मौके पर गंगा के संदर्भ में एक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. साथ ही पिछले दिनों उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में गंगा स्वच्छता को लेकर जो चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. उसके सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. जयंती पर याद की जायेगी इंदिरा गांधी मुंगेर. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती गुरुवार को मनायी जायेगी. इस अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें श्रद्धांजलि सभा के साथ ही इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व व देश के उत्थान में उनके कार्यों पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सचिव रामू ने दी. 21 को लगेगा जनता दरबार मुंगेर. बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अब 21 नवंबर को प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा का जनता दरबार लगेगा. विदित हो कि चुनाव आचार संहिता के कारण जनता दरबार का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. आयुक्त कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि अब प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का कार्यक्रम नियमित रूप से होगा. जिसमें प्रमंडल के सभी छह जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगडि़या के लोग अपनी समस्याओं को रख सकेंगे. निधन पर शोक तारापुर. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल के निधन पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. उनके निधन पर दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. शोकसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय, जदयू नेता चंदर सिंह राकेश, रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, शंभु शरण चौधरी शामिल थे. वक्ताओं ने कहा कि अशोक सिंघल के निधन से देश और हिंदू समाज को अपूरणीय क्षति है.
गंगा स्वच्छता पर कार्यशाला आज
गंगा स्वच्छता पर कार्यशाला आजमुंगेर. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा चलाये गये गंगा स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को सोझीघाट गंगा तट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें गंगा स्वच्छता के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस मौके पर गंगा के संदर्भ में एक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement