जुआ को कुछ सफेदपोश ने बना लिया है व्यवसाय प्रतिनिधि, जमालपुर लौह नगरी तथा आसपास के क्षेत्रों में जुआ का खेल जारी है. यहां के कुछ सफेदपोश लोगों द्वारा इसे एक व्यवसाय के रूप में आरंभ करने की सूचना मिली है. ऐसे सफेदपोश को चिह्नित किया जा रहा है. जिसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ये बातें मुंगेर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि जुआ के कारण ही पूरे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. हाल के दिनों में छिनतई एवं लूट की घटनाओं को जिस प्रकार से अंजाम दिया गया तथा पीडि़तों से जिन सामग्रियों की छिनतई की गई, ऐसा जुआ खेलने वाले अपराधियों द्वारा ही किया जा सकता है. इसलिए जड़ से अपराध पर काबू पाने के लिये ऐसे कार्य से जुड़े लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. रामपुर कॉलोनी में कई संजीव कुमार नामक व्यक्ति जुआ खेलवाता है. जहां से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये दो जुआडि़यों से भी उन्होंने कड़ी पूछताछ की. इन जुआडि़यों में दौलतपुर कॉलोनी निवासी रेलकर्मी जीतन मंडल के पुत्र मिथुन मंडल तथा रामपुर रेलवे कॉलोनी निवासी सुरेश ठाकुर के पुत्र विनोद ठाकुर शामिल हैं. जिन्हें बाद में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
जुआ को कुछ सफेदपोश ने बना लिया है व्यवसाय
जुआ को कुछ सफेदपोश ने बना लिया है व्यवसाय प्रतिनिधि, जमालपुर लौह नगरी तथा आसपास के क्षेत्रों में जुआ का खेल जारी है. यहां के कुछ सफेदपोश लोगों द्वारा इसे एक व्यवसाय के रूप में आरंभ करने की सूचना मिली है. ऐसे सफेदपोश को चिह्नित किया जा रहा है. जिसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement