17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दान के साथ ही महापर्व छठ संपन्न

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दान के साथ ही महापर्व छठ संपन्न फोटो संख्या : 1-4 फोटो कैप्सन : 1. भगवान भास्कर को अर्घ्य दान करते श्रद्धालु, 2. बबुआ घाट पर उमड़ी भीड़, 3. दंड देकर घाट जाती श्रद्धालु महिला, 4. छठ व्रत का डाला लेकर पहुंचे घाट प्रतिनिधि, मुंगेर सूर्योपासना का महापर्व छठ बुधवार को […]

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दान के साथ ही महापर्व छठ संपन्न फोटो संख्या : 1-4 फोटो कैप्सन : 1. भगवान भास्कर को अर्घ्य दान करते श्रद्धालु, 2. बबुआ घाट पर उमड़ी भीड़, 3. दंड देकर घाट जाती श्रद्धालु महिला, 4. छठ व्रत का डाला लेकर पहुंचे घाट प्रतिनिधि, मुंगेर सूर्योपासना का महापर्व छठ बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. मुंगेर मुख्यालय में जहां छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा के विभिन्न तटों पर अस्ताचल व उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दान किया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न नहरों व तालाबों में अर्घ्य दान किया गया. छठ पर्व को लेकर वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा. महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तहत मंगलवार की शाम लोगों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दान कर सुख, समृद्धि की कामना की. वहीं बुधवार की सुबह उगहो सूरुज देव अरग के बेर… गीत के साथ छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर की आराधना की. मुंगेर के विभिन्न गंगा घाटों कष्टहरणी घाट, बबुआ घाट, सोझी घाट, लाल दरबाजा घाट, बेलबा घाट, दुमंठा घाट, कंकड़ घाट पर श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ लगी रही. यूं तो कुहासे के कारण भगवान का दर्शन इस बार श्रद्धालु नहीं कर पाये. किंतु वातावरण में फैलते प्रकाश व घड़ी की सूई के आधार पर लोगों ने पूरे श्रद्धा व भक्ति के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दान किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जहां गंगा जल से फलों से सजे सूप के आगे अर्घ्य दिया. वहीं दूध से भी अर्घ्य दिया गया. श्रद्धालु नर-नारियों ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दान कर जहां निर्मल काया का वर मांगा वहीं जीवन में सुख, समृद्धि की कामना की. छठ पर्व को लेकर विभिन्न छठ पूजा समितियों द्वारा गंगा घाटों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था और रोशनी की बेहतर व्यवस्था की गयी थी. नेम-निष्ठा के इस महापर्व को लेकर लोगों ने खुद गंगा घाटों व सड़कों की सफाई भी की. इस मौके पर विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों द्वारा छठव्रतियों के लिए घाट पर चाय व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. —————————–बॉक्स—————————-स्वामी निरंजनानंद ने किया अर्घ्य दान फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : अर्घ्य देने पहुंचे स्वामी निरंजनानंद मुंगेर : भगवान भास्कर के महापर्व ने अर्घ्य दान के लिए बुधवार की सुबह बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जेल घाट पहुंचे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दान किया. इस मौके पर वे लोगों से मिले और महापर्व छठ के महत्व को भी बताया. वे काफी देर तक घाट पर बैठ कर छठ पर्व के अलौकिक दृश्य को भी देखा. उनके साथ बिहार योग विद्यालय के कई संन्यासी भी मौजूद हुए. ——————————-बॉक्स——————————सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : गंगा घाट पर मौजूद एसपी, डीएसपी व अन्य अधिकारी मुंगेर : महापर्व छठ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. जहां प्रमुख घाटों पर सीसी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही थी. वहीं बड़ी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल भी घाटों पर तैनात थे. मुंगेर शहर के बबुआ घाट, सोझी घाट, कष्टहरणी घाट पर मुख्य रूप से निगरानी की व्यवस्था की गयी थी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा, प्रभारी जिलाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा तथा अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार खुद घाटों पर मौजूद रह कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. —————————बॉक्स————————-गश्त लगती रही एसडीआरएफ की टीम फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : गश्त लगाते एसडीआरएफ की टीम मुंगेर : गंगा घाटों पर छठ पर्व के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए जहां प्रमुख घाटों पर बैरिकेटिंग की गयी थी. वहीं एसडीआरएफ की टीम अपने वोटों से लगातार घाटों पर गश्त लगाती रही. एक ही घाट पर बार-बार टीम काफी देर तक गंगा में घूमती रही और इस दौरान वे पूरी तरह चौकस थी कि कहीं कोई अप्रिय वारदात न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें