23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कद्दू-भात के साथ ही महापर्व छठ का अनुष्ठान प्रारंभ, खरना आज

कद्दू-भात के साथ ही महापर्व छठ का अनुष्ठान प्रारंभ, खरना आज फोटो संख्या : 11,12 फोटो कैप्सन : पोलो मैदान में गेहूं सुखाती व्रती प्रतिनिधि : मुंगेर सूर्योपासना का महापर्व छठ रविवार को नहाय-खाय व कद्दू-भात के साथ प्रारंभ हो गया. चार दिवसीय अनुष्ठान के प्रथम दिन छठव्रतियों ने गंगा में स्नान किया और कद्दू-भात […]

कद्दू-भात के साथ ही महापर्व छठ का अनुष्ठान प्रारंभ, खरना आज फोटो संख्या : 11,12 फोटो कैप्सन : पोलो मैदान में गेहूं सुखाती व्रती प्रतिनिधि : मुंगेर सूर्योपासना का महापर्व छठ रविवार को नहाय-खाय व कद्दू-भात के साथ प्रारंभ हो गया. चार दिवसीय अनुष्ठान के प्रथम दिन छठव्रतियों ने गंगा में स्नान किया और कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया. सोमवार को खरना किया जायेगा. जिसके लिए महिलाओं ने पोलो मैदान व सोझी घाट, बबुआ घाट सहित विभिन्न घाटों में प्रसाद के लिए गेहूं को गंगा के पवित्र जल में धो कर सुखायी. नेम, निष्ठा व श्रद्धा का महापर्व छठ को लेकर बड़ी संख्या में छठव्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा तट कष्टहरणी घाट, सोजीघाट, बबुआ घाट, लाल दरवाजा घाट, कंकड़ घाट, बेलबा घाट, दोमंठा घाट में स्नान की. साथ ही पर्व में काम आने वाली गेहूं व चावल को गंगाजल से साफ कर उसे सुखायी. गेहूं व चावल सुखाने वाली छठव्रती महिलाओं की भीड़ घाटों पर लगी रही. महिलाओं ने साफ धोती, चादर व साड़ी बिछा कर गेहूं व चावल को सुखायी. छठव्रती महिलाएं इस जतन से गेहूं व चावल को सुखायी कि एक परिंदा भी अन्न को झूठा न करे. इधर छठव्रती महिलाओं ने कद्दू-भात को मिट्टी के चूल्हे पर बनाया और पूजा कर उसका प्रसाद ग्रहण किया. व्रत को लेकर जो चार दिवसीय संकल्प व्रतियों ने लिया है वह सोमवार की शाम खरना के बाद निर्जला उपवास में परिणत हो जायेगी. इसके बाद व्रती बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध दान देने के बाद ही अन्न-जल ग्रहण करेंगी. ——————————-बॉक्स——————————-छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरितमुंगेर : जीवन ज्योति फाउंडेशन नई दिल्ली के अध्यक्ष शुभ्रा यादव एवं अपरा यादव के सौजन्य से शहर के संदलपुर में छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे शीतल महाशय सोसाइटी के महामंत्री जलधर प्रसाद यादव. उन्होंने कहा कि छठ पर्व के मौके पर निश्चित रूप से व्रतियों के लिए इस प्रकार का सहयोग सराहनीय है. कार्यक्रम में शिशिर कुमार लालू, मनीष कुमार, सावित्री देवी, नीशा भारती, चंदा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें