जय मां काली के जयघोष के साथ दूसरे दिन भी जारी रहा विसर्जन शनिवार को निकली बम काली की भव्य विसर्जन शोभायात्रा फोटो संख्या : 19,21फोटो कैप्सन : विसर्जन के लिए निकली बम काली एवं बरियारपुर में काली की प्रतिमा प्रतिनिधि, मुंगेर / बरियारपुर / खड़गपुर जय मां काली के जयघोष से मुंगेर नगरी गूंजित हो रहा है. शनिवार को दूसरे दिन भी काली प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. मुंगेर के गांधी चौक स्थित प्रसिद्ध बम काली की विशाल प्रतिमा का भी विसर्जन आज किया गया. जब मां की विसर्जन शोभायात्रा निकली तो लोग जय मां काली के नारे लगाने लगे. मुंगेर में यूं तो काली प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुक्रवार से ही प्रारंभ हो गया और रात भर प्रतिमाओं का विसर्जन उत्तरवाहिनी गंगा के सोझीघाट पर चलता रहा. इधर मुंगेर मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में शनिवार को विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुंगेर में विसर्जन का सिलसिला चल रहा है. जिले के आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी विसर्जन को लेकर पूरी तरह चौकस हैं. शाम में जब मुंगेर के प्रसिद्ध बम काली की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. जय मां काली-जय मां काली के जयघोष के बीच मां की प्रतिमा को बड़ा महावीर स्थान ले जाया गया. जहां मां की आरती उतारी गयी. फिर मां की प्रतिमा को सोझी घाट ले जाकर गंगा के पवित्र गर्भ में विसर्जित किया गया. इधर बरियारपुर बाजार एवं बरियारपुर बस्ती काली पूजा समिति द्वारा शनिवार को मां काली की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. मां काली की प्रतिमा को विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण कराते हुए नयाछावनी के समीप गंगा घाट पर विसर्जित किया गया. विसर्जन के दौरान विभिन्न डंका की थाप एवं भक्ति गीतों पर युवा थिरकते रहे और मां काली के जयघोष लगाते रहे. इधर हवेली खड़गपुर में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा निकाला गया. ढोल-नगाड़ा एवं डीजे की धुन पर थिरकते हुए पूजा समिति के सदस्यों ने जोड़ी पोखर में मां की प्रतिमा को विसर्जित किया. प्रतिमा को देखने के लिए ग्रामीण महिला-पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी.
BREAKING NEWS
जय मां काली के जयघोष के साथ दूसरे दिन भी जारी रहा विसर्जन
जय मां काली के जयघोष के साथ दूसरे दिन भी जारी रहा विसर्जन शनिवार को निकली बम काली की भव्य विसर्जन शोभायात्रा फोटो संख्या : 19,21फोटो कैप्सन : विसर्जन के लिए निकली बम काली एवं बरियारपुर में काली की प्रतिमा प्रतिनिधि, मुंगेर / बरियारपुर / खड़गपुर जय मां काली के जयघोष से मुंगेर नगरी गूंजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement