जमालपुर में बढ़ा अपराध, चार घंटे में लूटी गयी तीन महिलाएं इस्ट कॉलोनी क्षेत्र में लूटी गयी दो रेल अधिकारियों की पत्नियां प्रतिनिधि , जमालपुर रेल नगरी जमालपुर में एक बार फिर अपराध का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार की देर शाम चार घंटे के अंदर शहर में अपराधियों ने एक महिला पुलिसकर्मी सहित दो रेल अधिकारियों की पत्नियों को अपना निशाना बनाया और पिस्तौल की नोक पर लगभग ढ़ाई लाख के जेवरात, नगद व मोबाइल लूट लिये. शहर के इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बैखोफ अपराधियों ने दो रेल अधिकारियों की पत्नियों के साथ पिस्तौल की नोंक पर उनके आवास के सामने दो सोने की चेन, दो जोड़ा कानबाली व मोबाइल लूट ली. डीजल शेड के वरीय अनुभाग अभियंता राकेश कुमार गुप्ता की पत्नी नूतन कुमारी तथा एके मुकेश की पत्नी पिंकी कुमारी बाजार से खरीदारी कर रिक्शा पर सवार होकर अपने क्वार्टर लौट रही थी. जब वह स्टेडियम रोड स्थित अपने क्वार्टर के समीप पहुंची तो मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने ओवर टेक कर उसे घेर लिया और पिस्तौल सटा कर उसके साथ लप्पर-थप्पर भी की. एक ही मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधी महिलाओं से जेवरात व मोबाइल छीन लिये. जब एक महिला कान की बाली उतारने में विलंब की तो उसे अपराधियों ने कान में गोली मारने की धमकी देते हुए उसके साथ लप्पर-थप्पर भी किया. अपराधियों ने रेल अधिकारी की पत्नी से सोने के चैन, अंगूठी, कान की बाली, महंगे मोबाइल और खरीदारी कर लाये गये कीमती साड़ी सहित अन्य सामान लूट लिया. इधर इस लूट के संदर्भ में छानबीन के दौरान पुलिस ने रामपुर रेलवे मैदान से महिलाओं से लूटे गये एक बैग व मोबाइल के कवर बरामद की है. शुक्रवार की रात ही शहर के जमालपुर थाना क्षेत्र में बड़ी दरियापुर सूचना भवन के समीप ही बेबी कुमारी को पिस्तौल का भय दिखा कर लॉकेट लगा सोने का चैन, कान बाली व 37 सौ रुपये नगद लूट लिये. गुरुवार की रात नयागांव कन्या मध्य विद्यालय के समीप चोरों ने हीरा मंडल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं दीपावली की रात मुकेश कुमार चौरसिया के मकान में किराये पर रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी नीतीश कुमार के घर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. सभी घटना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. परंतु अबतक किसी भी घटना में संलिप्त अपराधी की पहचान नहीं हो पायी है.
जमालपुर में बढ़ा अपराध, चार घंटे में लूटी गयी तीन महिलाएं
जमालपुर में बढ़ा अपराध, चार घंटे में लूटी गयी तीन महिलाएं इस्ट कॉलोनी क्षेत्र में लूटी गयी दो रेल अधिकारियों की पत्नियां प्रतिनिधि , जमालपुर रेल नगरी जमालपुर में एक बार फिर अपराध का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार की देर शाम चार घंटे के अंदर शहर में अपराधियों ने एक महिला पुलिसकर्मी सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement