36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो व नियमित टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक

पल्स पोलियो व नियमित टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रतिनिधि, मुंगेरसमाहरणालय सभा कक्ष में शनिवार को जिला प्रतिरक्षण विभाग द्वारा पल्स पोलियो एवं नियमित टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ […]

पल्स पोलियो व नियमित टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रतिनिधि, मुंगेरसमाहरणालय सभा कक्ष में शनिवार को जिला प्रतिरक्षण विभाग द्वारा पल्स पोलियो एवं नियमित टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने की. बैठक में आगामी पल्स पोलियो अभियान तथा नियमित टीकाकरण को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान ने बताया कि जिले भर में पिछले बार पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम काफी ठीक- ठाक रहा था. किंतु इस बार हमें पिछले बार से भी बेहतर करना है. इसके लिए अलग- अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर उन्हें स्थानीय नवजात बच्चों को चिह्नित करने का निर्देश दिया जाय. साथ ही नियमित टीकाकरण पर जोर दिया जाय. जिससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर तबके के लोगों को समुचित लाभ मिल सके. मौके पर सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार सिंह, बरियारपुर के डॉ ललन कुमार एवं अन्य पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें