मुंगेर : दीपावली के दिन बुधवार को पटाखा जलाने के दौरान आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में सबसे अधिक संख्या बच्चों की है. प्राप्त समाचार के अनुसार शहर के लल्लू पोखर निवासी केके साव का 21 वर्षीय पुत्र श्रीपाल कुमार पटाखा जलाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. पटाखों से झुलस कर घायल होने वालों का क्रम बुधवार की शाम से लेकर गुरुवार की सुबह तक जारी रहा. इस दौरान छोटी केलाबारी निवासी तारणी मंडल का 24 वर्षीय पुत्र राजेश मंडल, शीतला मंदिर रोड निवासी प्रदीप साह का 11 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार, लाल दरबाजा निवासी राम कुमार, बबलू राउत, मिर्ची तालाब निवासी दीपक कुमार की 8 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी, माधोपुर निवासी अजय कुमार झा का 9 वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार, लल्लू पोखर निवासी नरेश झा की 4 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी एवं बासुदेवपुर निवासी नंदकिशोर दास का 15 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार पटाखा जलाने के दौरान घायल हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.