मुंगेर में सरेशाम दो युवकों की गोली मार हत्यानौवागढ़ी व शामपुर के धपड़ी मोड़ पर घटी घटनानौवागढ़ी में आक्रोशित लोगों ने एनएच-80 को किया जाम सड़क पर आगजनी, पुलिस पर किया पथराव हवेली खड़गपुर में पान दुकानदार को मारी दो गोलीफोटो संख्या : 13,14 फोटो कैप्सन : राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर आगजनी व ट्रक का शीशा तोड़ा प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी व शामपुर थाना क्षेत्र के धपड़ी मोड़ में मंगलवार को सरेशाम अपराधियों ने गोली मार कर दो युवकों की हत्या कर दी. नौवागढ़ी में हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-80 को जाम कर जहां आवागमन को ठप कर दिया, वहीं मुख्य सड़क पर आगजनी की व पुलिस पर पथराव भी किया. ट्रकों के शीशे तोड़ेमुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच-80 पर नौवागढ़ी काली स्थान के पास मंगलवार की शाम अपराधियों ने संजय कुमार महतो (32 वर्ष) नामक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. साथ ही मुख्य सड़क पर टायर जला कर आगजनी की. आक्रोशित लोगों ने जाम हटाने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया तथा दो ट्रक के शीशे तोड़ डाले. पांच लोगाें पर प्राथमिकीपुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्या के संदर्भ में मृतक के भाई के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा मुख्य आरोपी हरिश्चंद्र महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि घटना का कारण पूर्व से चली आ रही दुश्मनी है. जिसमें दोनों के बीच रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था. घात लगाये बैठे थे अपराधीहवेली खड़गपुर प्रखंड के धपड़ी मोड़ पर अपराधियों ने पान दुकानदार शंकर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था. ज्योंही वह दुकान से आगे बढ़ा कि घात लगाये अपराधियों ने उसे दो गोली मारी. एक गोली कनपट्टी में और दूसरी पेट में. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक धपड़ी गांव का रहनेवाला था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
मुंगेर में सरेशाम दो युवकों की गोली मार हत्या
मुंगेर में सरेशाम दो युवकों की गोली मार हत्यानौवागढ़ी व शामपुर के धपड़ी मोड़ पर घटी घटनानौवागढ़ी में आक्रोशित लोगों ने एनएच-80 को किया जाम सड़क पर आगजनी, पुलिस पर किया पथराव हवेली खड़गपुर में पान दुकानदार को मारी दो गोलीफोटो संख्या : 13,14 फोटो कैप्सन : राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर आगजनी व ट्रक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement