धनतेरस को लेकर जम कर हुुई खरीदारी, लगा रहा जाम फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि , जमालपुरधनतेरस को लेकर जमालपुर में सोमवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि सबसे अधिक भीड़ बरतन की दुकान पर बनी रही. परंतु दीपावली से जुड़ी सामग्रियों की खरीदारी भी जम कर हुई. धनतेरस को लेकर सोमवार की संध्या से ही इस मौके पर खरीदारी करने वालों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी. भीड़ के कारण बंशीधर चौक से भारत माता चौक तक जाम की स्थिति बन गयी. बराट मोड़ से सदर बाजार मसजिद तक के मात्र दो सौ मीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटा लग गया. सब्जी मंडी के निकट सबसे बुरा हाल देखने को मिला. इस क्षेत्र में बरतन की दुकानें हैं. यहां दुकानों पर काफी भीड़ थी, जो देर रात्रि तक बनी रही. इस बीच छह नंबर गेट तथा इस्ट कॉलोनी क्षेत्र में भी धनतेरस तथा दीपावली को लेकर दुकानों में ग्राहकों का दबाव बना रहा. दूसरी ओर दीपोत्सव को लेकर विद्युत सामग्रियों की भी जम कर खरीदारी की गयी. हालांकि दिन के पहले पहर में फ्रीज, अवन तथा वाशिंग मशीन की बिक्री भी जम कर हुई. ब्रांडेड कंपनियों के बरतन तथा इलेक्टॉनिक्स दुकानदारों ने अलबत्ता कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार काफी कम बिक्री हुई है.
धनतेरस को लेकर जम कर हुुई खरीदारी, लगा रहा जाम
धनतेरस को लेकर जम कर हुुई खरीदारी, लगा रहा जाम फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि , जमालपुरधनतेरस को लेकर जमालपुर में सोमवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि सबसे अधिक भीड़ बरतन की दुकान पर बनी रही. परंतु दीपावली से जुड़ी सामग्रियों की खरीदारी भी जम कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement